अखिलेश सिंह बोले 'पहले वाजपेयी और अब मोदी सरकार देश को बेच रही
अखिलेश सिंह बोले 'पहले वाजपेयी और अब मोदी सरकार देश को बेच रही
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०l
देश में अदानी विवाद को लेकर बिहार में कांग्रेस सड़क पर उतर गई है. हिंडनबर्ग के रिपोर्ट के बाद देश के वित्तीय संस्थानों की स्थिति को लेकर लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. पूरे बिहार में कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है. बिहार के पटना, मोतिहारी, नवादा, जमुई, मुजफ्फरपुर सहित सभी जिलों में कांग्रेस कमेटी की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने मोतिहारी में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने इस दौरान सरकार पर निशाना साधा. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाजार शाखा पर विरोध प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल राज्यस्तर के नेताओं ने भी भाग लिया.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि राहुल गांधी आज से नहीं, बल्कि बहुत पहले से सरकार को आगाह करते रहे हैं. बाजपेयी जी के सरकार में पहली बार अरुण शौरी के नेतृत्व में विनिवेश मंत्रालय का बना था. उस समय भी हमारे पूर्वजों की सम्पत्तियों को बेचने का काम होने लगा था. आज जब मोदी सरकार बनी है तो जिस एसबीआई और एलआईसी में एक-एक आदमी का पैसा है वह अदानी समूह को कर्ज दिया है.