अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र-सह- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर लक्ष्मीपुर का उद्घाटन

अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र-सह- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर लक्ष्मीपुर का उद्घाटन

अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र-सह- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर लक्ष्मीपुर का उद्घाटन

प्रमोद कुमार 


P9bihar news 
मोतिहारी,पू०च०।
बुधवार को जिले के मंत्री, गन्ना उद्योग एवं विधि विभाग बिहार सरकार, प्रमोद कुमार ,  विधान पार्षद, पूर्वी चंपारण, महेश्वर प्रसाद सिंह एवं जिलाधिकारी, पूर्वी चंपारण शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा संयुक्त रूप से मोतिहारी प्रखंड में वासमनपुर पंचायत के लक्ष्मीपुर ग्राम में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र-सह- हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का उद्घाटन किया गया।

मौके पर मंत्री प्रमोद कुमार ने बताया कि ग्राम लक्ष्मीपुर में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुल जाने से स्थानीय लोगों के लिए चिकित्सकीय सुविधा आसान हो गई है। इस अस्पताल में कोविड-19 जांच केंद्र, लेबर रूम, बेड की व्यवस्था आवश्यक दवाएं, डॉक्टर्स, नर्स, शौचालय, बिजली एवं पानी आदि की समुचित व्यवस्था की गई है।

शीघ्र ही इस अस्पताल में सुविधा के लिए जेनरेटर  सेट एवं एंबुलेंस की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी ।मंत्री प्रमोद कुमार द्वारा अस्पताल उद्घाटन कार्यक्रम में सहयोग के लिए संबंधित पदाधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बधाई दी गई। मौके पर विधान पार्षद महेश्वर सिंह ने जिलाधिकारी के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की।

जिलाधिकारी ने कहा कि लक्ष्मीपुर ग्राम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भूमिका अहम है। इस अस्पताल में स्थानीय ग्रामीणों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ सुविधा आसानी से प्राप्त होंगे। स्वास्थ्य केंद्र पर सैकड़ों लोगों की भीड़ पहुँची जहां कई प्रकार की बीमारियों की जाँच की गई।सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है।

मौके पर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच की गई। उन्होंने बताया कि चिकिसकों द्वारा, मातृ, शिशु स्वास्थ्य, के साथ अन्य स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की गई है। साथ ही परामर्श काउंटर पर परिवार नियोजन, पोषण, कैंसर, तंबाकू उपयोग के दुष्परिणाम बताए गए।मोतिहारी सदर प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.श्रवण कुमार पासवान ने बताया कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य संबंधी जाँच के अलावा कोविड जाँच, टीकाकरण, टेलीमेडिसिन की सेवाएं उपलब्ध कराई गई। कोविड-19 टीकाकरण और जांच की भी व्यवस्था की गई है।

लोगों से अपील है कि कोविड 19 का टीकाकरण अवश्य करवाएं।इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार पासवान, स्थानीय मुखिया, प्रमुख, वार्ड सदस्य, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के साथ-साथ गणमान्य ग्रामीण उपस्थित   थे।