प्लास्टिक के प्रतिबंध से संबंधित विषय पर समीक्षा बैठक आयोजित
प्लास्टिक के प्रतिबंध से संबंधित विषय पर समीक्षा बैठक आयोजित
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण ,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के तत्वधान में वायु प्रदूषण के निवारण एवं नियंत्रण तथा एकल उपयोग प्लास्टिक के प्रतिबंध से संबंधित विषय पर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।समीक्षा के क्रम में निम्न एजेंडा पर विस्तृत चर्चा की गई:।
चिन्हित एकल उपयोग प्लास्टिक एवं कैरी बैग के विनिर्माण, आयात, संग्रहण ,वितरण, बिक्री ,उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा विकसित एस यू पी ग्रीवेंस पोर्टल एवं सीपीसीबी मॉनिटरिंग मॉडल फॉर कंप्लायंस ऑफ एस यू पी पोर्टल तथा सीपीसीबी इंस्पेक्शन एप का उपयोग आम जनता द्वारा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा विकसित एस यूपी ग्रेवियंस ऐप का उपयोग कर प्रतिबंधित एकल उपयोग प्लास्टिक की उपलब्धता का शिकायत दर्ज करना जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक
माह में एक बार तथा अनुमंडल स्तरीय टास्क फोर्स की बैठकक माह में दो बार आयोजित किया जाना चिन्हित एकल उपयोग प्लास्टिक पर प्रभावी प्रतिबंध लगाने के लिए बनाए गए एक्शन प्लान एवं संबंधित नीतियों के अनुरूप कार्य किया जाना /चिन्हित एकल उपयोग प्लास्टिक पर छापेमारी करने आदि संबंधी विषयों पर चर्चा करते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि वायु प्रदूषण पर नियंत्रण हेतु जल छिड़का मशीन का प्रस्ताव शीघ्र भेजना सुनिश्चित करें । ताकि वायु की गुणवत्ता अच्छी बनी रहे।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ,वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीओ मनरेगा आदि उपस्थित थे ।