26 वी सप्ताहिक निशुल्क भोजन वितरण 

26 वी सप्ताहिक निशुल्क भोजन वितरण 

26 वी सप्ताहिक निशुल्क भोजन वितरण 

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०
अन्न से शरीर चलता है अन्न ही जीवन का आधार है। रेलवे स्टेशन क्षेत्र में रोज कमाने वाले मजदूर दूरदराज से आए यात्रियों ठेला चालकों रिक्शा चालकों गरीबों जरूरतमंदों को भोजन कराना सबसे श्रेष्ठ और ज्यादा फल देने वाला सराहनीय कार्य है

उक्त बातें देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम सेवा परिषद और सीता देवी ओंकारनाथ जालान सेवा संस्थान द्वारा मिशन अन्नपूर्णा रसोई की 26 वी सप्ताहिक निशुल्क भोजन वितरण सेवा का बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर शुभारंभ करते हुए ईष्ट चंपारण लायंस क्लब के सचिव लोकेश कुमार ने कहा वही लायंस क्लब के कार्यकारिणी सदस्य आलोक कुमार ने मौके पर कहा कि प्रेम एक भावना है

जो दूसरे के प्रति निस्वार्थ भाव से बनती है श्रेष्ठदान वही है जो जरूरतमंदों को निस्वार्थ भाव से दिया जाए लगातार शहर में चलाए जा रहे हैं  अन्नपूर्णा रसोई जरूरतमंदों के बीच एक थाली खुशियों वाली के संचालक सामाजिक कार्यकर्ता राम भजन और कमेटी के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं

अन्नपूर्णा रसोई कार्यक्रम के संचालक  देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम के सह सचिव राम भजन ने बताया कि चिलचिलाती गर्मी में लगभग 400 लोगों को स्वादिष्ट पौष्टिक भरपेट चावल आलू चना सोयाबीन की सब्जी और अचार का भोजन कराया गया साथ में शीतल जल की व्यवस्था की गई कार्यक्रम को सफल बनाने में लगातार सहयोग दे रहे सीतादेवी ओंकारनाथ जालान संस्था के अध्यक्ष विनोद जालान, सामाजिक कार्यकर्ता विक्की कुमार ,रविंद्र कुमार, शशि भूषण कुमार इत्यादि लोग लगे रहे