सामाजिक एवम स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे पर एकदिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

सामाजिक एवम स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे पर एकदिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

सामाजिक एवम स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे पर एकदिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
नगर भवन  सभागार मे जिले के तीन प्रखंडों मोतिहारी छौरादानो एवं तुरकौलिया के सभी ग्रामपंचायत के मुखिया का पंचायती राज विभाग स्वास्थ्य  विभाग एवं सेंटर फॉर कैटे लाई जिंग चेन्ज (C3) के संयुक्त तत्वावधान से  सामाजिक एवम स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे के ऊपर एकदिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन सयुक्त रूप से डॉ. रणजीत कुमार अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, प्रभात कुमार जिला आपूर्ति आयुक्त , मोनू कुमार सीनियर डिप्टी कलेक्टर  यसवंत कुमार सीनियर डिप्टी कलेक्टर नीरज सिंह, प्रखंड विकाश पदाधिकारी छौरादानो डॉ. श्रवन पासवान प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी मोतिहारी ने कियाI प्रशिक्षण में सभी अतिथियों ने संबोधित किया तथा कहा कि मुखिया पंचायत का स्तंभ होते हैं गाँव की स्थानीय सरकार के रूप में एक स्वस्थ गाँव सुनिश्चित करने के लिए पंचायत प्रतिनिधि की अहम् भूमिका है।

कोई भी योजना को सही क्रियान्वयन के लिए मुखिया का सहयोग आवश्यक है पंचायत का सही विकास तभी हो पाएगा जब हम सब मिलकर काम करें चाहे वह परिवार नियोजन का विषय हो। माँ एवं बच्चे के स्वास्थ का  विषय हो, बाल विवाह या दहेज प्रथा हो। सरकार ने स्वास्थ्य सेवा खासकर परिवार नियोजन की सेवा लोगों तक पहुंचाने के लिए  कई योजनाओं बनाई है। इन योजनाओं के सही क्रियान्वयन से समुदाय में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।

इस से न केवल समाज का विकास होगा बल्कि महिलओं के स्वास्थ्य एवं जीवन में बेहतर सुधार भी हो सकता है।पंचायत के प्रतिनिधि अगर इन योजनाओं के प्रसार-प्रचार एवं सामुदायि भागीदारी के लिए  निरन्तर प्रयास करें तो जल्द ही पंचायत स्वस्थ एवं विकसित हो सकेगा।कार्यक्रम के दौरान c3 के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी  पिंकी कुमारी ने कहा की राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण -5 (2019-20) के अनुसार देश में आज भी परिवार नियोजन के तरीकों को लेकर जागरूकता बहुत ज्यादा नहीं है।

बिहार में परिवार नियोजन के तरीकों को लोग आज भी पूरी तरह अपना नहीं पाये हैं । सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद आज भी लोग परिवार नियोजन के तरीकों को नहीं अपनाते हैं। जिसका बुरा प्रभाव महिलाओं के स्वास्थ्य पर पड़ता है और बार-बार  गर्भवती होना और गर्भपात  से  महिलाएं एनीमिया जैसी बीमारी की शिकार हैं। जानकारों का मानना है कि आज भी समाज में ऐसी धारणा व्याप्त है कि परिवार नियोजन के तरीके उनके लिए सही नहीं हैं और इनका विपरीत प्रभाव उनपर पड़ता है।

जबकि सच्चाई इससे परे है।परिवार नियोजन साधनों के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ – साथ उन्हें इसके इस्तेमाल के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है।प्रशिक्षण के दौरान C3 कार्यक्रम अधिकारी आकाश कुमार, प्रशिक्षक अमित कुमार , मृत्युंजय कुमार  ने  ्रतिभागियों को त्रिस्तरिया पंचायती राज संरचना, महिलायो के स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे, सरकारी स्वास्थ्य संरचना एवम गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने हेतू पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका।

समाज मे किये जानेवाले लिंग आधारित भेद भाव एवं इसके रोकथाम हेतु पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दिया गया।साथ हीं विकशित एवं आदर्श ग्राम पंचायत बनाने मे ग्राम पंचायत विकास योजना की महत्व एवं  भूमिका पर प्रकाश डाला एवं साथ ही साथ सभी प्रतिभागियों को अपने क्षेत्रों मे उत्साह और लगन के साथ उपरोक्त मुद्दों पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम मे जिला समन्वअक  आदित्य राज, जिला स्वास्थ समिति से जिला सामुदायिक उत्प्रेरक  नंदन झा , अवधेश कुमार आदि ने भाग लिया।