जिला स्कूल छपरा के प्रागंण मेंं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर

जिला स्कूल छपरा के प्रागंण मेंं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर

जिला स्कूल छपरा के प्रागंण मेंं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर

सत्येन्द्र कुमार शर्मा,

सारण :- शहर के जिला स्कूल छपरा के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर योगा शिविर का आयोजन किया गया योग शिविर में जिला स्कूल, राजेंद्र कॉलेज ,रामजयपाल कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर योग सेवा समिति के सदस्य प्रिया कुमारी के द्वारा कैडेटों को सूर्य नमस्कार आसन, पद्मासन ,उत्थान आसन, प्राणायाम, अनुलोम ,विलोम, कपालभाति ,चक्रासन ,वृक्षासन, हलासन ,ब्राह्मणी का अभ्यास कराया गया।

इस अवसर पर जिला स्कूल के एनसीसी ऑफिसर मनोज कुमार ने कहा कि योग से तनाव और चिंता को दूर करने में मदद मिलती है। इसलिए सभी लोगों को नियमित रूप से योग करना चाहिए। योग करने से शारीरिक और मानसिक रूप से स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है ।

वही जिला स्कूल के प्रभारी प्राचार्य श्वेता वर्मा ने बताया कि योग के प्रति सभी लोगों को जागरूक करने की जरूरत है एवं जो लोग योग को अपनायेगें उसे जीवन में दवा अपनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस वर्ष दुनिया भर में 21 जून को आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है ।

इस अवसर पर शिक्षक सुभाष कुमार, नितेश भारद्वाज ,नीलू कुमारी, सीमा गिरी ,संध्या कुमारी, सोनी कुमारी, एनसीसी कैडेट्स शिवाजी, नितेश कुमार ,अमन ठाकुर, सुशील, गुड्डी, सुप्रिया आदि ने भाग लिया।