स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में बेहतर करने वाली महिला स्वास्थ्यकर्मी हुई सम्मानित

स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में बेहतर करने वाली महिला स्वास्थ्यकर्मी हुई सम्मानित

स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में बेहतर करने वाली महिला स्वास्थ्यकर्मी हुई सम्मानित

स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में बेहतर करने वाली महिला स्वास्थ्यकर्मी हुई सम्मानित

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर रविवार को सदर अस्पताल के ओपीडी परिसर में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में बेहतर करने वाली  महिला एएनएम, चिकित्सक व महिला स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्रावास की छात्राओं ने स्वच्छता व स्वास्थ्य जैसे विषय पर लोगों को जागरूक करते हुए सदर अस्पताल से नगर थाना तक साइकिल रैली निकाली।

डीएस डॉ. एसएन सिंह ने कहा कि शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना ही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है । स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए सदर अस्पताल की डॉ. सुरुचि स्मृति, डॉ. रश्मि श्री, डॉ. शालिनी चौधरी होमी भाभा कैंसर संस्थान, निभा कुमारी एसएनसीयू, अर्चना कुमारी प्रसव कक्ष, बचिया देवी ममता, नीतू देवी सफाई कर्मचारी, सरोज देवी सुरक्षा प्रहरी, उषा कुमारी परिचारी, रमिता कुमारी एएनएम सहित कई महिलाओं को मोमेंटों व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जिला स्वास्थ्य समिति के डीसीएम नंदन झा ने कहा साइकिल रैली का मुख्य मकसद शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य तथा पर्यावरण अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय  महिला दिवस आठ मार्च को है। इस दिन होली होने के कारण सरकारी कार्यालयों में अवकाश है,

इसके लिए पांच मार्च (रविवार) को इस दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया।मौके पर डॉ. अवधेश कुमार, डॉ. कुमार अमृतांशु, आशीष आकाश वर्मा, पप्पू राउत, रोहित राज, मनोज झा अर्पण पाटीदार, एएनएम स्कूल के प्राचार्य राकेश जाट, चांदसी कुमार, सहित कई लोग उपस्थित थे।