महिलाओ के सम्मान और स्वास्थ्य का भी ध्यान रखने की जरूरत

महिलाओ के सम्मान और स्वास्थ्य का भी ध्यान रखने की जरूरत

महिलाओ के सम्मान और स्वास्थ्य का भी ध्यान रखने की जरूरत

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी।
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज के सहयोग से पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी प्रखण्ड के रुलही पंचायत की वार्ड सदस्या अमिता देवी के  नेतृव अपने पंचायत में महिलाओ और किशोरियों को एनीमिया प्रबंधन, मासिक धर्म के दौरान स्वक्षता,

बालिका शिक्षा को बढ़ावा पर और उनके जन्म से लेकर पुरे जीवन काल मे आनेवाली बाधाओ के ऊपर प्रकाश डालते हुए बताया की उन सारी बाधाओ को आप सिर्फ शिक्षा के बल पर ही दूर कर सकते है।

आपको आगे आकर दिखलाना होगा की हम किसी से कम नही। आपको हर क्षेत्रों मे आगे आना होगा तभी एक सम्मान अवसर मिल पाएगा। इस कार्यक्रम के आयोजन मे सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज के जिला और प्रखंड समन्वयक की भूमिका काफी सारानीय रही।