अल्ट्राटेक सीमेंट ने वार्षिक कुटुंब महोत्सव किया आयोजित
अल्ट्राटेक सीमेंट ने वार्षिक कुटुंब महोत्सव किया आयोजित
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी।
शहर के निजी होटल में अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा वार्षिक कुटुब महोत्सव का आयोजन किया गया हैl अल्ट्राटेक सीमेंट के तकनीकी बिहार हेड रवि रंजन कुमार डिपो मार्केटिंग हेड संजीव तिवारी डिपो तकनीकी हेड ललित साह और महल ट्रेडर्स नरेंद्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया गया.
वही कुटुंब महोत्सव राज मिस्त्री और ठेकेदारों के बेहतर कार्य को लेकर शहर के निजी होटल मे राज मिस्त्री और ठेकेदारों को सम्मानित किया गया. वही अल्ट्राटेक सीमेंट के बिहार हेड मार्केटिंग हेड तकनीकी हेड द्वारा ठेकेदारों और राज मिस्त्री को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया है.
वही तकनीकी बिहार हेड रवि रंजन कुमार ने बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट समय के अनुसार तरह-तरह के तकनीकी के साथ मार्केट में उतर रही है जिससे कस्टमर को सारी सुविधा मिल सके. वही मौके पर जयसवाल हार्डवेयर महावीर ट्रेडर्स कृषि खाद बीज भंडार बजरंग खाद भंडार हरिओम ट्रेडर्स आदि मौजूद थे