अवैध बालू खनन, परिवहन, ओवरलोडिंग के खिलाफ विशेष अभियान में दो गिरफ्तार बालू ट्रक हाइड्रा जप्त

अवैध बालू खनन, परिवहन, ओवरलोडिंग के खिलाफ विशेष अभियान में दो गिरफ्तार बालू ट्रक हाइड्रा जप्त

अवैध बालू खनन, परिवहन, ओवरलोडिंग के खिलाफ विशेष अभियान में दो गिरफ्तार बालू ट्रक हाइड्रा जप्त

P9bihar news 

 सत्येेन्द्र कुमार शर्मा

सारण :- पुलिस अधीक्षक , सारण एवं जिलाधिकारी , सारण के निर्देशन में वरीय पुलिस पदाधिकारियों एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा अवैध बालू के खनन  परिवहन एवं ओवरलोडिंग के विरूद्ध दिं0-03.09.22 के अहले सुबह में.विशेष अभियान चलाया गया। 


 विशेष अभियान अन्तर्गत सारण जिला के डोरीगंज थानान्तर्गत बालू लदा ट्रक 01 , हाइड्रा - 02 एवं नाव - 01 को 1800 Cft अवैध बालू सहित जप्त करते हुए कांड दर्ज कर इस कार्य में लगे 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

बालु के अवैध खनन परिवहन एवं ओवरलोडिंग पर रोक लगाने हेतु संतोष कुमार , पुलिस अधीक्षक , सारण एवं राजेश मीणा , जिलाधिकारी , सारण के निर्देशन में जिलान्तर्गत बालू के अवैध खनन  परिवहन एवं ओवरलोडिंग के विरूद्ध दिनांक 03.09.22 के पूर्वा 0 6:30 बजे से लगभग 05 घण्टो तक अनुमंडल पदाधिकारी सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अंचलाधिकारी , सदर , खनिज विकास पदाधिकारी , सारण , परिवहन पदाधिकारी , सारण एवं थानाध्यक्ष डोरीगंज अवतारनगर दिघवारा भेल्दी  नगर मुफ्फसिल थाना , सारण सहित 50 से अधिक पुलिस बल के साथ डोरीगंज थानान्तर्गत छापामारी किया गया।

इस दौरान अवैध रूप से परिवहन कर रहे बालू लदा 01 ट्रक 01 नाव एवं 02 हाईड्रा जप्त किया गया तथा इस धंधे में संलिप्त 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में डोरीगंज थाना कांड सं0-259 / 22 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान कुल - 1800 Cft अवैध बालू को जप्त किया गया। विशेष अभियान के दौरान की गई कार्रवाई का फलाफल निम्न प्रकार से है : 

                                  फलाफल 

1. दर्ज कांड की संख्या - 01 
2. कुल गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या -02
 3. बालू के अवैध खनन एवं परिवहन में संलिप्त जप्त वाहनों की संख्या : 04 ( हाइड्र 02 , नाव – 01 एवं ट्रक -01 ) अबतक जप्त बालू की मात्रा ( सी0 एफ0 टी0 में ) 1800 सी0 एफ0 टी0।

अवैध बालू खनन , परिवहन एवं ओवरलोडिंग के विरूद्ध जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर अवैध बालू के कारोबार में संलिप्त वाहन मालिकों , परिवहनकर्ताओं एवं ओवरलोडिंगकर्ताओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही हैं तथा जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस आगे भी अभियान जारी रखेगी।