टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उदघाटन

टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उदघाटन

टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उदघाटन

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी।
ईस्ट चंपारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के साथ सत्र-2023-24 की क्रिकेट गतिविधि का आगाज हो गया।17 दिसंबर से स्थानीय गाँधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-3 पर महारानी जानकी कुँवर क्रिकेट क्लब और द इंडियन क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबले से क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट का आगाज हुआ।

ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वधान में आयोजित इस टूर्नामेंट को पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी मलय बनर्जी(पुलक दा) के नाम पर समर्पित करते हुए इसीडीसीए द्वारा इस टूर्नामेंट का नाम मलय बनर्जी(पुलक दा) स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट(नॉक-आउट) रखा गया है।

17 दिसंबर सुबह 10 बजे जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार,जिला खेल पदाधिकारी गौरव कुमार,जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार,बीसीए गवर्निंग काउंसिल कन्वेनर सह इसीडीसीए उपाध्यक्ष ज्ञानेश्वर गौतम और सचिव रवि राज ने संयुक्त रूप से टूर्नामेंट का उदघाटन किया।

उदघाटन के अवसर पर इसीडीसीए ने अपने पूर्व वरिष्ठ प्रतिनिधियों व खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।सम्मानित होनेवाले सूची में श्रीप्रकाश चौधरी(पूर्व सचिव),मनोज कनौजिया(बीसीए लेवल ए कोच),अमित सेन,श्रीप्रकाश बनर्जी,अजय कुमार,विजय यादव,सुधीर कुमार,संजय कुमार टुन्ना,इंद्रजीत सिंह निप्पी, संजय यादव,राजीव विजडम,मो.आलम,जावेद अहमद,अतुल

कुमार,विश्वनाथ प्रसाद,कुंदन कुमार आर्य,राजकुमार चौबे,बाजमुद्दीन हाशमी,सुरेश कुशवाहा,बाबुल कुमार,महिला खिलाड़ी पूजा कुमारी व सुरभि कुमारी इत्यादि का नाम शामिल रहा।ज्ञात हो कि इसीडीसीए से संबद्ध जिले की 26 क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट में शिरकत कर रही हैं जिसका फाइनल मुकाबला 31 दिसंबर को होगा।