मशरक के मदारपुर शिव मंदिर पर सूर्य को अर्घ्य देने के लिए,काफ़ी संख्या में छठ ब्रतियों की भीड़
बैजु कुमार साह
मशरक, सारण :-प्रखंड के आसपास इलाके में आज लोक आस्था का महापर्व चैती छठ को लेकर काफी लोग उत्साहित दिखें।
वही मशरक प्रखंड के मदारपुर शिव मंदिर पर बने घाटों पर गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में छठ व्रती व श्रद्धालु पहुंच कर सूर्य भगवान को अर्घ्य देने में लगे। वहीं प्रखंड के आसपास इलाके में पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
आपको बता दें कि उत्तर बिहार में वर्ष में दो बार छठ मनाने की परंपरा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार संतान की कामना करने वाली महिलाओं के लिए यह वर्ष उत्तम माना जाता है।
चैती छठ ज्यादातर वैसे ही श्रद्धालु करते हैं जिनकी मनोकामना पूर्ण होती है। वहीं अबकी वार चैती छठ व्रत करने वालों की संख्या पहले से अधिक है। वहीं मौके पर मदारपुर पंचायत के सरपंच दीपक सिंह, बीडीसी सुबोध बाबा, मुखिया जितेंद्र सिंह, समाजसेवी रामप्रकाश मिश्रा सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।