छठ से पहले गड़खा सूर्य मंदिर के चार मूर्तियों को किया गया क्षतिग्रस्त, लोगों में आक्रोश

छठ से पहले गड़खा सूर्य मंदिर के चार मूर्तियों को किया गया क्षतिग्रस्त, लोगों में आक्रोश

छठ से पहले गड़खा सूर्य मंदिर के चार मूर्तियों को किया गया क्षतिग्रस्त, लोगों में आक्रोश

P9bihar news 


मुरारी स्वामी,गड़खा

सारण :--  गड़खा बाजार स्थित उत्तर बिहार का सुप्रसिद्ध सूर्य मंदिर के चार मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। छठ पर्व से पहले ऐसी घटनाओं के कारण स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।

कैलाश आश्रम गड़खा के महंथ प्रकाश दास,नागा बाबा, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राकेश चौधरी ने बताया कि गरखा बाजार के खुदाई बाग रोड स्थित गंडकी नदी के तट पर बने भगवान सूर्य मंदिर के भगवान सूर्य के सारथी अरुण देव का हाथ, एक घोड़े की पूंछ और दो शेर के पूछ को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दी गई है।

मन्दिर समिति के सदस्यों ने बताया कि रविवार शाम तक सभी मूर्तियां सही थी, लेकिन सोमवार सुबह देखी गई तो पता चला कि मूर्तियों को तोड़ दी गई है। असामाजिक तत्वों द्वारा राजनीतिक षड्यंत्र कर क्षतिग्रस्त की गई है।आसपास के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है,

क्योंकि छठ पूजा को लेकर लोगों में मंदिर के प्रतिमा के प्रति काफी आस्था रहती है। कार्रवाई हेतु पुलिस को आवेदन दी गई तथा लोगों ने मांग किया कि करवाई करते हुए घटना को अंजाम देने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जाए।