साईबर सेल का गठन कार्य प्रारंभ डीएम-एसपी द्वारा संयुक्त रूप से उद्घाटन
सत्येन्द्र कुमार शर्मा,
सारण ,:- संतोष कुमार, भा0पु0से0, पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण जिला में साईबर सेल, सारण, छपरा गठित कर कार्य प्रारंभ किया गया है।
सारण जिलान्तर्गत साईबर सेल सारण, छपरा का जिलाधिकारी, सारण एवं पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया।
साईबर सेल के द्वारा साईबर अपराध / ऑनलाईन वित्तीय घोखाघड़ी एवं साईबर से जुड़े अन्य मामलों एवं इससे संबंधित समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया जायेगा ।
नगर थाना परिसर स्थित पुराने महिला थाना भवन से साईबर सेल, सारण ( छपरा ) का संचालन प्रारंभ किया गया है ।
आमजन अपनी शिकायतों को हेल्पलाईन नम्बर- 06152-242301 , Mobile / WhatsApp No.- 6206770233, E-mail-cybercel-saran-bih@gov.in पर सम्पर्क कर दर्ज करा सकते हैं, अथवा कार्यालय समयावधि के दौरान सीधे साईबर सेल में आकर आवेदन दे सकते हैं ।
संतोष कुमार, भा0पु0से0, पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में नवगठित साईबर सेल, सारण ( छपरा ) का आज दिनांक- 06.0522 को विधिवत उदघाटन श्री राजेश मीणा, भा0प्र0से0, जिलाधिकारी, सारण एवं पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा संयुक्त रूप से की गई है ।
उल्लेखनीय है कि सारण जिला में साईबर अपराध / ऑनलाईन वित्तीय धोखाघड़ी एवं साईबर से जुड़े अन्य मामलों तथा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग कर इससे संबंधित समस्याओं के निष्पादन हेतु पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिला में पूर्व से Cyber Crime and Social Media Unit ( CCSMU ) स्थापित है,
जो पुलिस अधीक्षक के आवासीय कार्यालय में कार्यरत है, जिसके कारण आमजनों को सीधे समस्याओं को CCSMU तक पहुंचाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा विभिन्न थाना के माध्यम से आमजन की समस्या CCSMU तक पहुंचने में काफी समय लग जाता है, जिससे घोखाघड़ी की गई राशि की बरामदगी में कठिनाई होती है ।
साईबर क्राईम / वित्तीय धोखाधड़ी एवं सोशल मीडिया से जुड़े मामलों आदि पर त्वरित कार्रवाई करने पर धोखाधड़ी की गई अधिकतम राशि की वापसी संभव है एवं इससे जुड़ी अन्य समस्याओं का त्वरित समाधान भी किया जा सकता है ।
अतः उक्त परिप्रेक्ष्य में जिला में पूर्व से कार्यरत CCSMU के अन्तर्गत ही आमजनों के लिए साईबर हेल्पडेस्क / हेल्पलाईन के साथ "सारण जिला साईबर सेल ( छपरा ) / Cyber Cell, Saran ( Chapra ) " का उदघाटन किया गया है,
जिसे नगर थाना स्थित पुराने महिला थाना भवन ( वर्तमान में महिला थाना अपने नवनिर्मित भवन में शिफ्ट हो चुका है) में स्थापित करते हुए दिनांक- 06.05.2022 से संचालित किया गया है । साईबर सेल प्रतिदिन पुलिस अधीक्षक कार्यालय कार्यावधि ( ग्रीष्म ऋतु / शीत ऋतु अनुसार ) में कार्यरत रहेगा।
आज दिनांक-06.05.22 को साईबर सेल सारण का उद्घाटन राजेश मीणा, भा0प्र0से0, जिलाधिकारी, सारण एवं संतोष कुमार , भा0पु0से0 , पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । जिस दौरान पुलिस उपाधीक्षक ( मु0 ) पुलिस उपाधीक्षक ( रक्षित ) पुलिस उपाधीक्षक ( परिक्ष्यमान), प्रभारी साईबर सेल / CCSMU, पर्यवेक्षी पदाधिकारी, सदर पु0नि0 सह थानाध्यक्ष नगर / भगवान बाजार / मुफ्फसिल एवं थानाध्यक्ष , यातायात / अनु0 जाति / जनजाति थाना सहित कई पुलिस पदाधिकारी / कर्मी उपस्थित हुए ।
आमजन सारण जिला साईबर सेल के हेल्पलाईन नम्बर- 06152-242301 Mobile / WhatsApp No.- 6206770233, E - mail- cybercel-saran-bih@gov.in पर सम्पर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते है अथवा कार्यालय समयावधि के दौरान सीधे साईबर सेल में आकर आवेदन दे सकते हैं, जिसे CCSMU / Cyber Cell द्वारा निर्धारित पंजी / संचिका में संधारित करते हुए नियमानुसार अग्रतर कार्रवाई की जायेगी ।
साईबर सेल, सारण में निम्न सुविधाएँ उपलब्ध करायी जायेगी:-
1. सभी प्रकार का Cyber Crime/ धोखा होने पर अग्रतर कार्रवाई / परामर्श दिया जाना ।
2. साईबर अपराध यथा- बैंक खाता से अवैध निकासी, ऑनलाईन घोखाघड़ी, साईबर Extortion, ATM Card / Debit Card धोखाधरी, Data हैक आदि की शिकायत का निपटारा ।
3. मोबाईल खोने पर संबंधित थाना में सनहा दर्ज कर मोबाईल के Details एवं Bill के साथ आवेदन देने पर मोबाईल सर्च करने का प्रयास करना तथा मोबाईल रिकवर कर आवेदक को उचित पहचान पर वापस करना ।
4. सोशल मीडिया यथा— Facebook, WhatsApp एवं Instagram आदि से संबंधित धोखाधड़ी एवं अन्य सम्बंधित मामलों का निपटारा ।
5. साईबर अपराध एवं सोशल मीडिया से संबंधित अन्य सभी मामलों / समस्याओं पर परामर्श, Counselling एवं ऑनलाईन / ऑफलाईन जन-जागरूकता अभियान चलाना ।
6. इससे जुड़ी अन्यान्य कोई सुविधा / जानकारी आदि देना तथा सम्बंधित थानों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करना ।
पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा नवगठित साईबर सेल, सारण ( छपरा ) में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों / कर्मियों को आदेश दिया गया है कि उपरोक्त दिये गये दायित्वों का सम्यक निर्वहन तथा आमजन की समस्याओं का त्वरित निपटारा करेंगे । प्रभारी CCSMU को आदेश दिया गया है कि साईबर सेल , सारण का कार्य देखेंगे तथा अपने देख-रेख में उपरोक्त सभी निर्देशों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे ।
पुलिस उपाधीक्षक ( मु0) , सारण को निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक सप्ताह साईबर सेल का निरीक्षण कर साईबर सेल की उत्कृष्ट उपयोगिता एवं आमजनों की शिकायतों के निष्पादन के संबंध में कृत कार्रवाई की समीक्षा करेंगे तथा इससे संबंधित प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक, सारण के कार्यालय में समर्पित करेंगे ताकि साईबर सेल, सारण ( छपरा ) में आवश्यक सुधार, क्षमता / गुणवत्तावर्धन कर इसे और कारगर एवं लोकोपयोगी बनाने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा सके ।
आम लोगों से अपील है कि साईबर साईबर अपराध / ऑनलाईन वित्तीय घोखाधड़ी एवं साईबर से जुड़े अन्य मामलों के निष्पादन हेतु त्वरित रूप से साईबर सेल, सारण ( छपरा ) के हेल्पलाईन नम्बर-06152-242301, Mobile / WhatsApp No.-6206770233, E - mail- cybercel-saran-bih@gov.in पर सम्पर्क कर शिकायत दर्ज करायें अथवा सीधे नगर थाना परिसर स्थित साईबर सेल, सारण ( छपरा ) में आकर अपना आवेदन समर्पित करें ताकि शिकायतों का ससमय निष्पादन की जा सके ।