नेपाल में भूकंप से भीषण तबाही, अब तक लगभग 200 लोगों की मौत, कई लोगों के घायल होने की सूचना

नेपाल में भूकंप से भीषण तबाही, अब तक लगभग 200 लोगों की मौत, कई लोगों के घायल होने की सूचना

P9bihar news 

नेपाल। भारत के कई राज्यों में शुक्रवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसी क्रम में नेपाल की धरती भी कांपी, यहां इसके भयावह परिणाम देखे गए। अब तक इस आपदा में मृतकों की संख्या लगभग  200 पहुंच गई है। आपदा को लेकर नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने भूकंप से हुई मानवीय और भौतिक क्षति पर दुख व्यक्त किया। यह जजरकोट के अस्पताल का नजारा है। शुक्रवार रात को घायलों को यहां लाया गया था। नेपाल के एक अधिकारी के मुताबिक, भेरी अस्पताल, कोहलपुर मेडिकल कॉलेज, नेपालगंज सैन्य अस्पताल और पुलिस अस्पताल को भूकंप प्रभावितों के लिए समर्पित अस्पताल बनाया गया है। नेपाल में सभी हेली-ऑपरेटरों को तैयार रहने के लिए कहा गया है और प्रभावित क्षेत्रों से घायलों को एयरलिफ्ट करने की सुविधा के लिए नियमित उड़ान आवाजाही निलंबित कर दी गई है। नेपालगंज हवाई अड्डे और सैन्य बैरक हेलीपैड पर एक एम्बुलेंस तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।