बाल दरबार में बच्चों ने पेंटिंग बनाकर दिया समाज सुधार का संदेश

बाल दरबार में बच्चों ने पेंटिंग बनाकर दिया समाज सुधार का संदेश

बाल दरबार में बच्चों ने पेंटिंग बनाकर दिया समाज सुधार का संदेश

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मेहसी,पू०च०।
प्रखंड अंतर्गत ओझिलपुर और परसौनी दिवाजित पंचायत अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय मिर्जापुर करबला उर्दू और राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय परसौनी दिवाजित  में  बाल अधिकार सप्ताह   के अवसर पर बाल दरबार  का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किशोर किशोरी समूह और विद्यालय के बच्चों के द्वारा बाल विवाह एवं बाल श्रम जैसी कुप्रथा को रोकने के लिए पेंटिंग के माध्यम से लोगों को संदेश दिया कि बाल विवाह अभिशाप है।  बच्चों के अधिकार का हनन है।  

बाल श्रम बच्चों के विकास को अवरुद्ध करता है। साथ ही बच्चों ने अपने  चित्रकारी के माध्यम से पर्यावरण शुद्धता, पानी बचाने, शुद्ध और पौष्टिक भोजन ,  सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार,  सहित अन्य संदेशों को चित्रकारी के माध्यम से   अपने अधिकारों और भावनाओं को  उदगार किया। 
इस अवसर पर बच्चों ने बाल दरबार से संबंधित स्वागत गीत गाया ।  बाल विवाह, बाल श्रम और शिक्षा से संबंधित बच्चों ने निबंध पढ़ सभी बच्चे विद्यालय में हों कोई बाल मजदूर न हो का संदेश दिया।

 इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक विकास मित्र , मुखिया , पंचायत समिति सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि बाल दरबार में शामिल हुए।उड़ान परियोजना के तहत सेव द चिल्ड्रन/यूनीसेफ द्वारा आयोजित बाल दरबार  में जिला समन्वयक हामिद रज़ा ने बाल दरबार का संचालन किया।  तथा प्रभारी मुखिया  प्रमिला देवी  , मुखिया इक़बाल हुसैन, पंचायत समिति सदस्य  राजू राम व प्रधानाध्यापक  असरारुल हक़ ,मुन्नी कुमारी ने संयुक्त रूप से बाल दरबार की  अध्यक्षता की।


इस अवसर पर बच्चों द्वारा ओझिलपुर और परसौनी दिवाजित के मुखिया  प्रमिला देवी और इक़बाल हुसैन को अन्य जनप्रतिनिधि व विद्यालय परिवार  के समक्ष मांग पत्र  सौंपा गया।जिसे मुखिया ने बाल दरबार में घोषणा किया कि इस मांग को GPDP में जरूर शामिल करूंगा तथा इस मांग पत्र को पंचायत भवन में प्रदर्शित करूंगा।


इस अवसर पर  प्रधानाध्यापक असरारुल हक़, मुन्नी कुमारी, समाजसेवी आरती कुमारी, खुशबू कुमारी,रौशनी कुमारी, विकास मित्र पंकज कुमार, शिक्षक लतीफ रहमान, शिव पूजन प्रसाद, सुदिष्ट नारायण प्रसाद, बीरेंद्र कुमार गुप्ता, संगीता मिश्रा, शिव देनी पंडित, संजय कुमार, मंजू कुमारी, शब्बीर अंसारी, सुनील कुमार द्विवेदी,

मिथिलेश कुमार चौधरी, गुड्डी कुमारी , किशोरी स्वाति कुमारी, ब्यूटी कुमारी, अंकल कुमारी, अंजलि सिन्हा ,मोनिका कुमारी, रिमझिम कुमारी, रितिका कुमारी, सलोनी कुमारी, अलका कुमारी, सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और बच्चे इस बाल दरबार में शामिल हुए।