12 से 14 वर्ष के बच्चे को को टीका के लिए जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति पूर्वी चंपारण के तत्वधान में जिले भर में 12 वर्ष या इससे अधिक तथा 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों को COVID-19 टीकाकरण के तहत CorBEvax वैक्सिन तथा 60 वर्ष एवं इससे अधिक आयुवर्ग के लाभार्थियों को Precaution Dose से आच्छादित कराये जाने के संबध में, GNM एवं पारामेडिकल प्रशिक्षण संस्थान में कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर किया गया।
भारत सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में दिनांक 16 मार्च 2022 से राज्य के सभी 12 वर्ष या इससे अधिक तथा 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु कोविड-19 के टीके से आच्छादित किया जाना है । इस हेतु इस वर्ग के बच्चों को CorBEvax वैक्सीन से टीकाकृत किया
टीका का दो खुराक 28 दिन के अंतराल में देय होगा।ज्ञात हो कि 12 वर्ष से कम आयु के किसी भी बच्चे को यह टीका दे नहीं है।इसी संदर्भ में जिलाधिकारी द्वारा टीकाकरण सत्र के दिन समुचित उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने हेतु संबंधित
विद्यालय स्तर पर सत्र आयोजन से पूर्व शिक्षक एवं अभिभावक की बैठक करने का निर्देश दिया गया।स्वस्थ एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिला, अनुमंडल , प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर टीकाकरण को हर हाल में सफल बनाया जाना है ।
इसके लिए माइक्रो प्लान तैयार कर शतप्रतिशत लक्षित लाभार्थियों का टीकाकरण अभियान को सफल बनाया जाए।जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि जिले भर में एईएस एवं जेई से निपटने हेतु पूरी तरह से तैयार रहें एवं सतर्क रहें।
उन्होंने कहा कि मिशन इंद्रधनुष एवं रूटीन इम्यूनाइजेशन कार्य को अनवरत जारी रखें इसे बाधित ना होने दें।इस अवसर पर सिविल सर्जन, एसीएमओ, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, डीआईओ, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीएम , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, केयर, आदि उपस्थित थे।