शिक्षक संघ के प्रमंडलीय चुनाव में पैनल की जीत का दावा

शिक्षक संघ के प्रमंडलीय चुनाव में पैनल की जीत का दावा

शिक्षक संघ के प्रमंडलीय चुनाव में पैनल की जीत का दावा

P9bihar news 

सत्येन्द्र कुमार शर्मा/मुन्ना कुमार

सारण :-  सारण प्रमंडलीय चुनाव में जीत के बाद  कार्यकारिणी की बैठक के पूर्व 2017 के नियोजित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों की वेतन विसंगति प्रमंडल स्तर पर दूर की जाएगी शिक्षक नेता विनोद कुमार ठाकुर ने अपील किया है।विनोद कुमार ठाकुर समर्थित राजा  राजेश एवं कैलाश बाबू के पैनल की जीत सुनिश्चित है। प्रमंडलीय चुनाव में जीत के बाद इस पैनल की कार्यकारिणी की बैठक से पूर्व 2017 के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के वेतन विसंगति को प्रमंडल स्तर पर दूर कर दिया जाएगा।

विनोद कुमार ठाकुर एवं राजीव कुमार सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए स्पष्ट वक्तव्य दिए हैं कि राजा जी राजेश एवं कैलाश बाबू समर्थित टीम में शामिल रजनीकांत सिंह, अवधेश बाबू, एवं गौरी शंकर जी की जिस तरह ऊर्जावान लोगों की टीम बनाई गई है वह शिक्षकों के कार्य निष्पादन के लिए प्रतिबद्ध होगी। प्रमंडल स्तर पर 2017 बैच के नियोजित उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों की समस्याओं के प्रति जो अधिकारियों की उपेक्षा पूर्ण रवैया है उस पर विनोद कुमार ठाकुर ने कार्य किया भी है और उनके जो एक इंक्रीमेंट का नुकसान हुआ है उसका सुधार निश्चित रूप से करा दिया जाएगा।

अधिकारियों के घोर लापरवाही पर अंकुश लगाने का हर संभव प्रयास होगा एवं शिक्षकों का काम समय से कराने के लिए संघीय प्रभावशीलता के अंतर्गत शिक्षकों की गरिमा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। छपरा सिवान एवं गोपालगंज के मतदाताओं से विनोद कुमार ठाकुर ने अपील की है कि मेरी कोई उम्मीदवारी नहीं है परंतु मैं इस पैनल के प्रति पूरी तरह समर्पित हूं और आप सब के सहयोग की अपेक्षा रखता हूं।

सभी भाई बहनों एवं अभिभावकों से निवेदन है कि राजाजी राजेश एवं कैलाश बाबू समर्थित पैनल को अपना अभूतपूर्व अमूल्य मत प्रदान करने की कृपा करें जिससे हम शिक्षकों के समस्या के निष्पादन की अपनी सोच के अंतर्गत आप सब के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास कर सकें।