कड़ाके की ठंड के प्रकोप के साथ बचाव में आग तापना शुरू
कड़ाके की ठंड के प्रकोप के साथ बचाव में आग तापना शुरू
P9bihar news
सत्येन्द्र कुमार शर्मा
सारण:- क्षेत्र में आज अहले सुबह से ठंड का प्रकोप शुरू हो गया। लोगों को ठंड से बचाव के लिए आग जलाकर उसके तपीस से राहत और शुकून लेने को विबश होना पड़ रहा है।आज अहले सुबह तुषार पात होना भी महसूस किया गया। पेड़ के पत्तों से हल्की बारिश जैसे मौसम देखने को मिला।
दिनभर पछेया हवा चलने के बावजूद आसमान में कूहरा छाए रहा। पछेया हवा के कारण आज एकाएक मौसम में काफी ठंड महसूस किया गया। पछेया हवा देर रत तक चलता रहा जिससे बाजार और सड़कों पर समय से पहले ही वीरानगी छा गई।शाम होते लोग अपने घरों में कैद हो गए।
वैसे ही पालतू पशुओं को भी पशुपालकों ने उनके आवास में कैद कर दिया।
मेढ़ुका जमुनिया दास के मंदिर स्थित बाजार के कारोबारी राजू कुमार,रवि कुमार, मुकेश ठिकेदार,मनु कुमार आदि आग जलाकर ठंड से बचाव में जुट गए। तस्वीर में आग तापते कारोबारी दिखाई पड़ रहे हैं।