जिला प्रशासन के निर्देश पर अवैध बालू खनन भंडारण परिवहन के खिलाफ विशेष अभियान

जिला प्रशासन के निर्देश पर अवैध बालू खनन भंडारण परिवहन के खिलाफ विशेष अभियान

जिला प्रशासन के निर्देश पर अवैध बालू खनन भंडारण परिवहन के खिलाफ विशेष अभियान

P9bihar news 


सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण :- पुलिस अधीक्षक , सारण एवं जिलाधिकारी , सारण के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सोनपुर के नेतृत्व में अन्य पुलिस पदाधिकारियों एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा अवैध बालू के खनन परिवहन एवं ओवरलोडिंग के विरुद्ध दिं0-21.08.22 के अहले सुबह में दिघवारा  अवतार नगर थानान्तर्गत चलाया गया विशेष अभियान। 


 विशेष अभियान के दौरान जिला के दिघवारा अवतार नगर थानान्तर्गत लगभग 01 लाख 60 हजार 500 Cft अवैध भण्डारित बालू को जप्त किया गया, जिसका अनुमानित मूल्य लगाभग 85 लाख 47 हजार 550 रूपया है , जिस संबंध में अवतार नगर थानान्तर्गत कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

बालु के अवैध खनन  परिवहन एवं ओवरलोडिंग पर रोक लगाने हेतु संतोष कुमार , पुलिस अधीक्षक , सारण एवं राजेश मीणा , जिलाधिकारी , सारण के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सोनपुर , सारण के नेतृत्व में जिलान्तर्गत बालू के अवैध खनन  परिवहन एवं ओवरलोडिंग के विरूद्ध दिनांक- 21.08.22 के पूर्वा0 05:00 बजे से 09:00 बजे तक अनुमंडल पदाधिकारी सदर पुलिस उपाधीक्षक ( मुख्यालय ), पुलिस उपाधीक्षक (परिक्ष्यमान) ,

अंचल पुलिस निरीक्षक , सदर , पर्यवेक्षी पदाधिकारी मुफ्फसिल अंचल , प्रभारी विधि  हिन्दी शाखा , पुलिस कार्यालय , सारण , प्रशासनिक पदाधिकारियों , खनन एवं परिवहन विभाग के पदाधिकारियों , थानाध्यक्ष , अवतार नगर  दिघवारा डोरीगंज डेरनी  गरखा मुफ्फसिल  भेल्दी थाना सहित 50 से अधिक पुलिस पदाधिकारी एवं सारण जिला में प्रतिनियुक्त BSAP - 3 की " डी " कम्पनी के बल एवं 100 से अधिक पुलिस बल के साथ दिघवारा अवतारनगर थानान्तर्गत विशेष अभियान चलाया गया।

इस दौरान अवैध रूप से भण्डारित किये हुए लगभग 01 लाख 60 हजार 500 Cft बालू को जप्त किया गया , जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 85 लाख 47 हजार 550 रूपया है , जिस संबंध में अवतारनगर थाना कांड सं0-179 / 22 , दिनांक 21.08.22 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। विशेष अभियान के दौरान की गई कार्रवाई का फलाफल निम्न प्रकार से है : 

फलाफल

1. दर्ज कांड की संख्या - 01 
2. अवैध जप्त बालू की मात्रा ( सी ० एफ ० टी ० में ) 160500 सी0 एफ0 टी0 , ( अनुमानित मुल्यः - लगभग 85 लाख 45 हजार 550 रूपया 

               अवैध बालू खनन , परिवहन एवं ओवरलोडिंग के विरूद्ध जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर अवैध बालू के कारोबार में संलिप्त वाहन मालिकों , परिवहनकर्ताओं एवं ओवरलोडिंगकर्ताओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है तथा जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस आगे भी अभियान जारी रखेगी।