समाधान यात्रा की समाधान की गर्मी से अधिक ठेला ,खोमचा, साहब के उपर बर्फीले ठंड का कहर

समाधान यात्रा की समाधान की गर्मी से अधिक ठेला ,खोमचा, साहब के उपर बर्फीले ठंड का कहर

समाधान यात्रा की समाधान की गर्मी से अधिक ठेला ,खोमचा, साहब के उपर बर्फीले ठंड का कहर

P9bihar news 

सत्येन्द्र कुमार शर्मा,

सारण :- तेज ठंढ से ठिठुरते हाथ पांव के दौरान देश के सबसे बडे़ पद के अरमान के बडे़ दावेदार और साथ में राज्य के छोटे साहब राज्य के बड़े पद के दावेदारी की लालसा संजोए छपरा की धरती पर समाधान यात्रा के दौरान आए।सैकड़ों सफाईकर्मी बडे़-बडे़ अधिकारी कर्मी सैकड़ों पुलिस के जवान सुरक्षा की चाक चौबन्द घेराबंदी के दौरान बर्फीली ठंड की मार से सभी हलकान रहे।साहब की गाड़ी में गर्म हवा चल रहा है वहीं कर्मी बर्फीली हवा के थपेड़ों को लेने के लिए मजबूर रहे।

सभी कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचें सडकों पर डटे रहे। साहबों का समाधान यात्रा पर आने मात्र से ही पूरा समाधान हो गया लगता दिखाई पड़ रहा है है।समाज सेवी राजेश्वर कुंवर ने कविता के तर्ज पर अपने मनोभाव में कुछ ऐसे ही रोचक विषयों को आमलोगों को दर्शाया है। समाधान यात्रा को लेकर सडकों से भिखारी गायब हो गए, ठेले और खोमचे वाले गायब हो गए,कूड़ा गायब ,गन्दगी गायब ,मवेशी और मच्छर गायब हो गए।किट नाशक चूने का घेरा नहीं गंध दुर्गंध का फेरा बदला-बदला सा दिखाई पड़ रहा है।

छपरा में जाम कहीं भी पांव पसार सका लेकिन दोनों साहब छपरा आये और सम्पूर्ण समाधान हो गया।अब समस्याओं से कराहते छपरा को नई जान मिल गई हैं।चर्चा में दो हजार चौबीस के लिए अरमान छपरा ही नहीं पूरे जिले को समाधान मिल गया।बडे़ और छोटे दोनों साहब छपरा आये और सम्पूर्ण जिले के लोगों के समस्याओं का समाधान एक जगह से ही मिल गया है।

जब देश राज्य में योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए पंचायती राज- नगरपालिका की व्यवस्था आमसभा-ग्रामसभा से होकर गुजरती हैं।मनरेगा का कार्य जेसीबी से किया जाता है।आंगनबाड़ी केंद्र विहीन वार्ड के साथ नल जल योजना के बोरिंग तक नहीं किया गया हो।छप्पर विहीन परिवार रहते हैं जैसे मुद्दे आमतौर पर सुर्खियों में आता रहता है।लूट, शराब कारोबार की बात हमेशा सुर्खियों में रहता है।इस समाधान यात्रा के समाधान पर सवाल उठना लाजिमी है।