साईबर कांड से बचाव हेतु सुरक्षा सतर्कता जागरूकता अहम
साईबर कांड से बचाव हेतु सुरक्षा सतर्कता जागरूकता अहम
P9bihar news
सत्येेन्द्र कुमार शर्मा
साईबर कांड से बचाव हेतु सुरक्षा सतर्कता जागरूकता अहम है।बावजूद घटना से संबंधित शिकायत एवं अन्य जानकारी के लिए विभाग द्वारा विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।विभागीय जानकारी के तहत
Cyber Security Best Practices:-
Be alert :: Be safe
----------------
साईबर काण्ड से संबंधित कोई भी शिकायत National Cyber Crime Reporting Portal के वेबसाईट https://cybercrime.gov.in/ तथा हेल्पलाईन नं०-1930 पर दर्ज करा सकते हैं। साथ ही उक्त पोर्टल से साईबर जागरूकता सामग्री भी प्राप्त कर सकते हैं
तथा शिकायत जानकारी हेतु उक्त पोर्टल पर उपलब्ध " वाणी चैटबॉट " से भी मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। twitter handle @cyberdost से भी जुड़कर साईबर क्राईम और उसकी सुरक्षा उपाय से संबंधित जागरूकता जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।
इसके अलावा सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा स्थानीय हेल्पनाइन नंबर 06152-242301 एवं +91-6206770233 पर भी संपर्क कर साईबर धोखाधड़ी के संबंध में शिकायत दर्ज करा सकते है तथा सुझाव प्राप्त कर सकते हैं की जानकारी भी दी है।
" सतर्क रहें, जागरूक रहें, सुरक्षित रहें।"