टीबी उन्मूलन अभियान के तहत हुई राउंड टेबल चर्चा

टीबी उन्मूलन अभियान के तहत हुई राउंड टेबल चर्चा

टीबी उन्मूलन अभियान के तहत हुई राउंड टेबल चर्चा

P9bihar news 


अतुल कुमार 
बेतिया,
केएचपीटी के जिला कार्यालय में टीबी बीमारी उन्मूलन को लेकर राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया गया। चर्चा में स्वास्थ्य विभाग के सीडीओ, जिला स्वास्थ्य समिति के डीसीएम, केएचपीटी टीम, एनटीईपी के एलटी सहित जीविका के सामुदायिक उत्प्रेरक, टीबी चैंपियन शामिल हुए। कार्यक्रम में सीडीओ डॉ टी एन प्रसाद ने कहा कि सामुदायिक सहभागिता और जागरूकता से ही टीबी बीमारी को खत्म किया जा सकता है। सीडीओ ने जीविका दीदियों द्वारा टीबी उन्मूलन अभियान में किये जा रहे कार्यो की सराहना की।

वही जिला स्वास्थ्य समिति के डीसीएम राजेश कुमार ने कहा कि टीबी बीमारी ठीक होने वाली बीमारी है, बस ज़रूरत है लगातार छह माह तक चिकित्सीय देख रेख में दवा सेवन की। वही जीविका के स्वास्थ्य एवं पोषण प्रबंधक सतीश कुमार ने कहा कि टीबी उन्मूलन अभियान में जीविका दीदियों द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में केएचपीटी के स्टेट टीम लीड सौरभ आनंद ने केएचपीटी  द्वारा चलाए जा ब्रेकिंग द बैरियर प्रोजेक्ट की चर्चा की।

कार्यक्रम के दौरान जीविकादिदियों ने समुदाय में टीबी उन्मूलन अभियान में किये जा रहे अपने कार्यों जैसे स्क्रीनिंग रेफरल में आने वाली परेशानियों जैसे स्टिग्मा, गांव से डीएमसी की दूरी, एनटीईपी के साथ आनेवाली समस्याओं को रखा। वही टीबी चैंपियन प्रमोद तिवारी तथा राजकिशोर कुमार ने अपने अनुभवों को साझा किया।

कार्यक्रम के दौरान टीबी उन्मूलन अभियान में बेहतर कार्य के लिए जीविका दीदीयों एवं एनटीईपी के एसटीएलएस, एलटी को सम्मानित भी किया गया। मौके पर केएचपीटी के राज्य अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी पंकज कुमार शर्मा, जिला लीड मेनका सिंह, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी सुमित कुमार, सामुदायिक समन्यवक अनु कुमारी, डॉ घनश्याम, विकास कुमार, नीरज कुमार,  मनोज कुमार ओझा आदि उपस्थित रहे।