बीएमजीएफ की टीम द्वारा दरियापुर सीएचसी का आईडीए से संबंधित तैयारियों का जायजा
बीएमजीएफ की टीम द्वारा दरियापुर सीएचसी का आईडीए से संबंधित तैयारियों का जायजा
P9bihar news
सत्येन्द्र कुमार शर्मा
सारण :- प्रखंड स्तर के पदाधिकारी और कर्मियों के साथ बैठक कर विभिन्न कार्यक्रमों का अवलोकल किया गया।
यमुनाचारी हाई स्कूल के स्मार्ट क्लास में आईडीए जागरूकता गतिविधि का निरीक्षण किया गया।
एमओआईसी:- तैयारियां पूरी, बिना बाधा के संचालित आईडीए कार्यक्रम संचालित किया जाएगा।
आज से शुरू होने वाले सर्वजन दवा सेवन आईडीए कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग और सहयोगी संस्थान लगातार काम कर रहे हैं। जिनके तैयारियों का जायजा लेने के लिए बिल मिलिंडा एंड गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) की टीम के द्वारा दरियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का दौरा किया गया।
इस दौरान बीएमजीएफ के डॉ. अनमोल ,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मेजर डॉ.सत्येंद्र कुमार के साथ - साथ अस्पताल के अधिकारी और कर्मचारियों सहित सहयोगी संस्थान पीरामल स्वास्थ्य के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी लेने के साथ ही सभी प्रकार के दस्तावेज़, आईडीए से संबंधित बैठक और प्रशिक्षण से संबंधित अवलोकन किया। उसके बाद जिला और स्थानीय स्तर के अधिकारियों को अवशायक दिशा - निर्देश दिया गया।
बिल मिलिंडा एंड गेट्स फाउंडेशन बिहार के डॉ.अनमोल द्वारा स्थानीय प्रखंड के यमुनाचारी हाई स्कूल के स्मार्ट क्लास में आईडीए से संबंधित ऑडियो और वीडियो दिखाकर स्कूली बच्चों को जागरूक करने के साथ ही टीम द्वारा आयोजित गतिविधियों का अवलोकन किया गया। जिसके बाद उन्होंने आईडीए पूर्व तैयारी की कार्य को संतोषजनक बताया।
तैयारियां पूरी, बिना बाधा के संचालित आईडीए कार्यक्रम: एमओआईसी
दरियापुर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मेजर डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि राज्य और जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में आईडीए कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिसके अनुसार स्थानीय प्रखंड सहित जिले के सभी प्रखंडों के आईडीए अभियान संचालित किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि आज से शुरू होने वाले एमडीए अभियान के दौरान प्रखंड के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर बूथ लगाकर दवाओं का सेवन कराया जाएगा। जिसके बाद टीम के द्वारा घर घर जाकर लोगों को दवाओं का सेवन कराया जाएगा। उन्होंने प्रखंड के सभी लोगों से आईडीए के दौरान अनिवार्य रूप से दवाओं का सेवन करने के लिए अपील की गई है। ताकि, प्रखंड को फाइलेरिया मुक्त बनाया जा सके।
इस अवसर पर दरियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मेजर डॉ. एस.के. सिंह, पिरामल स्वास्थ्य के राज्य पदाधिकारी अंशु कुमार, आर एम हरिशंकर कुमार, डीपीओ आनंद कश्यप, प्रखंड समन्वयक तेज नारायण गुप्ता, बीसीएम ध्रुप लाल राम, वीबीडीएस घनश्याम सहित कई अन्य मौजूद रहे।