पून्य तिथि पर श्रद्धा सूमन अर्पण का सिलसिला जारी

पून्य तिथि पर श्रद्धा सूमन अर्पण का सिलसिला जारी

पून्य तिथि पर श्रद्धा सूमन अर्पण का सिलसिला जारी

P9bihar news 

सत्येन्द्र कुमार शर्मा,
आज एक बार फिर पिता के पून्य तिथि पर लोगों द्वारा श्रद्धा सूमन अर्पित किया गया।ज्ञात हो वरिष्ठ पत्रकार सत्येन्द्र शर्मा के पिता के प्रथम पूण्यतिथि पर जिलेभर के पत्रकार व अन्य गणमान्य लोगो ने श्रद्धांजलि दी।
सारण (22जुलाई 2018) बनियापुर के वरीय पत्रकार व सत्याग्रह न्यूज के उप प्रबंध सम्पादक सत्येन्द्र कुमार शर्मा के पिताजी के प्रथम पुण्य तिथि 21 जुलाई को उनके आवास पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।


श्री शर्मा ने अपने पिताजी के स्मृतियों को याद करते हुए बताए कि उनके पिता भारतीय रिजर्व बैंक नई दिल्ली शाखा से जुलाई 1986 में अवकाश ग्रहण करने के बाद सहाजितपुर बाजार पर तकनीकी शिक्षा टाईप करने के कला को सिखलाने में लगभग डेढ़ दशक तक अहम भूमिका अदा किए|
मेढ़ुका गाँव के मध्य में जमुनियाँ बाबा के मठिया पर राम जानकी लक्ष्मण हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के यजमान के रूप में पूजा अर्चना किए|पुनः गांव के निवास स्थान के बगल में ब्रह्मस्थान परिसर में राम जानकी, लखन, हनुमान के मुर्ति के प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के यजमान के रूप में पूजा अर्चना किए| इसके अलावा गांव के सार्वजनिक कार्यो में अहम भूमिका अदा करना उनकी आम आदत रही है |

उनके प्रथम पूण्य तिथि पर जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के पूर्व समन्वयक डॉ विद्यावाचस्पति त्रिपाठी, पानापुर प्रमोद सिंह, लहलादपुर से हरेराम ओझा, बगहा से दिवाकर कुमार, लोक महाविद्यालय हाफिजपुर के पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ0 अंजु प्रशान्त, भीलवाड़ा ग्रूप के वाईस प्रसिडेन्ट वाई पी ठाकुर, अमनौर से वसंत रस्तोगी व पंकज मिश्रा, विद्याभूषण श्रीवास्तव, शंकर सिंह, पन्नालाल, अमित, अमन, गुड्डू राय, डी के शर्मा, सुनील कुमार, संजीव कुमार शर्मा, संतोष कुमार सिंह, शारदा देवी, पिंकी देवी, अवधेश शर्मा सहित सैकड़ों लोगों ने उन्हें याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया है|

वही कमलावती देवी, शान्ति ठाकुर, निलू देवी,मिथीला देवी ,माला  देवी, सोनी कुमारी, प्रभुनाथ ठाकुर, राकेश ठाकुर, संतोष प्रसाद, विनोद पाण्डेय, विकास कुमार राय, प्रमोद कुमार के साथ सत्याग्रह न्यूज के सभी सदस्यों सहित अन्य लोगों ने भी उनकी प्रथम पूण्य तिथि पर याद कर उनके आत्मा की शान्ति के लिए भगवान से प्रार्थना किए ।


आज उनके छवि को स्मरणार्थ याद किया गया।पून्य तिथि पर एक बार फिर पिताजी को याद किया गया तो सैकड़ों लोगों ने उन्हें श्रद्धा सूमन अर्पित किया।