लीचीपुरम उत्सव का 15 वां भव्य आयोजन 8 अप्रैल से

लीचीपुरम उत्सव का 15 वां भव्य आयोजन 8 अप्रैल से

लीचीपुरम उत्सव का 15 वां भव्य आयोजन 8 अप्रैल से

तीन दिवसीय उत्सव  में जुटेंगे कृषि वैज्ञानिक और देश के बड़े कलाकार

P9bihar news 

हामिद राजा
मेहसी,पू०च०।
 सांस्कृतिक एवं कार्यशाला के क्षेत्र में उत्तर बिहार का गौरव बन चुके लीची पुरम उत्सव का 15 वां आयोजन 8 से 10 अप्रैल 2023 तक मेहसी में किया जाएगा। इस भव्य आयोजन को लेकर रविवार की देर शाम उत्सव समिति के सदस्यों की बैठक सत्याश्रम में हुई। इसकी अध्यक्षता लीचीपुरम उत्सव के संस्थापक संरक्षक सत्यदेव राय आर्य ने की। इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए। इस वर्ष लीचीपुरम उत्सव का आयोजन लीची के फल पकने के पूर्व किया जा रहा है।

इसलिए किसानों एवं व्यवसायियों के लिए एक बड़े किसान कार्यशाला का भी आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के लिए जिला बागवानी पदाधिकारी का सहयोग लिया जाएगा। इस कार्यक्रम के पूर्व स्वास्थ शिविर का भी आयोजन किया जाना है, जिसमें फिजीशियन, चर्म रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ के द्वारा मरीजों की जांच की जाएगी। चूंकि कार्यक्रम का 15 वां आयोजन है, इसलिए इस बार बड़े नेताओं को भी आमंत्रित यह करने पर सहमति बनी।

पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी का इस कार्यक्रम पर विशेष अनुग्रह रहा है इसलिए प्रशासन की सहभागीता इस कार्यक्रम में हो इसके लिए विशेष आग्रह किया जाएगा। सदस्यों ने इस कार्यक्रम के लिए 100 पृष्ठों की एक आकर्षक ज्ञानवर्धक रंगीन स्मारिका प्रकाशित करने का निर्णय लिया,जिसमें अब तक के कार्यक्रमों की विशेष चर्चा रहेगी इस कार्यक्रम में इस बार जिले के कई प्रमुख स्कूलों की सहभागिता भी होने वाली है‌। इस कार्यक्रम में राष्ट्र एवं राज्य स्तर के बड़े कलाकारों को भी आमंत्रित किया जा रहा है।

लीची पुरम उत्सव समिति एक निबंधित संस्था है इस बार राज्य सरकार के माध्यम से भी बड़े कलाकारों की सहभागिता पर जोर दिया गया। बैठक में सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार सतीश, समिति के महासचिव सुदिष्ट नारायण ठाकुर,  परतापुर के मुखिया राकेश कुमार पाठक, चंद्रभूषण कुशवाहा मनोज कुमार, मनोज मिली, शंकर कुशवाहा, मोहम्मद हुसैन, कृत नारायण कुशवाहा, सफी अहमद खान, धर्मेंद्र कुमार, हामिद रजा, मंजय चौरसिया, अभिज्ञान कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।