रोमांचक मुकाबले में पू.चम्पारण ने गोपालगंज को 6 रन से हराया
रोमांचक मुकाबले में पू.चम्पारण ने गोपालगंज को 6 रन से हराया
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०l
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित श्यामल सिन्हा अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट(U-16) में पू.चम्पारण ने गोपालगंज को 6 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज किया।सिवान के राजेंद्र स्टेडियम में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पू.चम्पारण की टीम ने 38.5 ओवर में 162/10 रन का स्कोर बनाया।टीम की ओर से बल्लेबाजी में ऋषभ ने 45 रन का योगदान दिया
वही अंशु ने 23 रन बनाए जबकि ललितेश्वर, आर्यन व अभिषेक ने क्रमशः 15,15 व 14 रन की पारी खेली।गोपालगंज के गेंदबाज रिंकल ने 4 विकेट झटके जबकि उज्ज्वल को 2 विकेट मिला।लक्ष्य को पीछा करने उतरी गोपालगंज की टीम ने अंत तक संघर्ष किया।हालाँकि अंत मे पू.चम्पारण के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए गोपालगंज टीम को 39 ओवर में 156/10 रन के स्कोर पर रोककर पू.चम्पारण को 6 रन से जीत दिला दिया।
गोपालगंज के बल्लेबाज आलोक ने 48 रन की पारी खेली वही अतुल व शाश्वत ने क्रमशः 40 व 24 रन बनाए।पू.चम्पारण के गेंदबाज मैन ऑफ द मैच तुषार कुमार ने 3 विकेट झटके वही मणिकांत ने भी लगातार दूसरे मैच में भी अच्छी गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए 3 विकेट लिए जबकि अभिषेक,तुषार राज व अंशु को क्रमशः 2,1 व 1 विकेट मिला।अब 24 मई को पू.चम्पारण का मुकाबला सिवान से होगा।
टीम की जीत पर इसीडीसीए अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह उर्फ राजु सिंह,उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर, सचिव सह बीसीए टूर्नामेंट कमिटि कन्वेयर ज्ञानेश्वर गौतम,कोषाध्यक्ष मनोज कनौजिया, मीडिया प्रभारी सह चयनसमिति सदस्य प्रीतेश रंजन,रामप्रकाश सिन्हा, संजय कुमार टुन्ना,प्रकाश रंजन,वरिष्ठ खिलाड़ी राशिद जमाल खान,गुलाब खान इत्यादि ने पू.चम्पारण(U-16) टीम व उसके प्रशिक्षक अभिषेक कुमार उर्फ छोटु को बधाई दिया हैं।