फुलवरिया एचडब्ल्यूसी का एक्यूएएस को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में 

फुलवरिया एचडब्ल्यूसी का एक्यूएएस को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में 

फुलवरिया एचडब्ल्यूसी का एक्यूएएस को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में 

P9bihar news 

 सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण :-
राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (इंक्वास) कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर फुलवरिया गांव स्थित सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) का राज्य स्तरीय टीम के द्वारा अगले महीने निरीक्षण किया जाएगा। जिसको लेकर जिला स्तरीय टीम द्वारा दौरा कर विभिन्न बिंदुओं को लेकर आंकलन किया गया। साथ ही विभागीय स्तर पर विभिन्न तरह के कार्यक्रमों से संबंधित जानकारियों को उक्त एचडब्ल्यूसी के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) और एएनएम को प्रशिक्षित किया जा रहा है,‌

ताकि निरीक्षीय टीम के समक्ष संस्थान में मिलने वाली सुविधाओं और व्यवथा की जानकारी दी जा सके। जिसको लेकर गैर संचारी रोग पदाधिकारी के दिशा निर्देश में कैंसर स्क्रीनिंग से संबंधित होमी भाभा कैंसर संस्थान की कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ प्रिया कुमारी द्वारा सीएचओ वंदना कुमारी को प्रशिक्षित किया गया।


कैंसर स्क्रीनिंग के लिए सीएचओ वंदना कुमारी को किया गया प्रशिक्षित: डॉ प्रिया कुमारी 
होमी भाभा कैंसर संस्थान की कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ प्रिया कुमारी ने बताया कि गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ भूपेंद्र कुमार के दिशा निर्देश के आलोक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मकेर के अंतर्गत आने वाले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी वंदना कुमारी को सर्वाइकल, स्तन और ओरल कैंसर से संबंधित विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया गया।

ताकि ओपीडी में आने वाले मरीजों की पहचान कर उसका उपचार और निदान किया जा सकें। वही संदिग्ध मरीजों की पहचान होने के बाद सदर अस्पताल छपरा स्थित होमी भाभा कैंसर संस्थान के पास रेफर करने की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक बताया गया। साथ ही मुंह के रोग यानी ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर यानी स्तन का कैंसर और बच्चेदानी में होने वाली बीमारी को सर्वाइकल कैंसर के रूप में जाना जाता हैं।

वही सीएचओ वंदना कुमारी को जांच प्रक्रिया पूरी होने में आने वाले नई तकनीक वाली उपकरण को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को दिया गया। ताकि आने वाले दिनों में जांच प्रक्रिया में किसी तरह की परेशानी नही हो।


शेष बचे कार्य को पूरा करने के लिए विभागीय अधिकारियों को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश: डीपीसी 
जिला योजना समन्वयक (डीपीसी) रमेश चंद्र कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (इंकवास) प्रमाणीकरण के लिए सभी तरह की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है। जिसके लिए विभागीय स्तर पर स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एमओआईसी, बीएचएम और बीसीएम सहित सहयोगी संस्थाओं में जपाईगो और पीरामल स्वास्थ्य के टीम द्वारा सहयोग किया जा रहा है।

अगले सप्ताह दो दिवसीय दौरे पर आने टीम द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। इसके लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। हालांकि शेष बचे कार्य को दो से तीन दिनों के अंदर पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारी और कर्मियों को निर्देशित किया गया है।

इस अवसर पर स्थानीय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण, जिला योजना समन्वयक रमेश चंद्र कुमार, आयुष चिकित्सक डॉ शिलानाथ सिंह, पीरामल स्वास्थ्य के डॉ बिरेश्वर कुमार, बीएचएम रत्नेश कुमार पाण्डेय, बीसीएम विकास कुमार, जीएनएम दीपक कुमार कश्यप, एएनएम कुमारी सोनी सिन्हा सहित कई अन्य कर्मी उपस्थित थे।