मैट्रिक परीक्षा के सभी केंद्र पर पुलिस बल तैनात
मैट्रिक परीक्षा के सभी केंद्र पर पुलिस बल तैनात
P9bihar news
प्रदीप कुमार यादव
पकडीदयाल। प्रखंड क्षेत्र में मैट्रिक परीक्षा को लेकर चार केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें राम अयोध्या सिंह उच्च विद्यालय बड़कागांव केंद्र पर प्रथम पाली में कुल 1110 परीक्षार्थी में से 1089 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। 21 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे द्वितीय पाली में कुल 1032 में से 1015 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।
17 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जय मंगल उच्च विद्यालय चैता केंद्र पर प्रथम पाली में कुल 278 में 275 परीक्षार्थी उपस्थित 3 अनुपस्थित रहे द्वितीय पाली में 301 परीक्षार्थी में से 295 उपस्थित रहे 6 अनुपस्थित रहे।
बालिका प्रोजेक्ट विद्यालय बड़कागांव में प्रथम पाली में 498 परीक्षार्थी में से 492 उपस्थित 6 अनुपस्थित रहे। वही मध्य विद्यालय पकड़ीदयाल में प्रथम पाली 734 परीक्षार्थी मे से 721 उपस्थित रहे 13 अनुपस्थि रहे।
द्वितीय पाली में 696 परीक्षार्थी
मे से 690 उपस्थित 6 अनुपस्थित।
वही सभी केदो पर अनुमंडल पदाधिकारी नलिन प्रताप राणा और डीएसपी सुबोध कुमार निरीक्षण करते दिखे वही सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है और परीक्षार्थियों को आने-जाने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो सभी चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।