पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी टॉप 10 श्रेणी के कुख्यात अपराधी पप्पू सिंह को किया गिरफ्तार

पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी टॉप 10 श्रेणी के कुख्यात अपराधी पप्पू सिंह को किया गिरफ्तार

पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी टॉप 10 श्रेणी के कुख्यात अपराधी पप्पू सिंह को किया गिरफ्तार

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी। 
मोतिहारी पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी टॉप 10श्रेणी के कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी सुगौली थाना क्षेत्र के भटहां गांव निवासी मदन सिंह का पुत्र पप्पू सिंह बताया गया है। उक्त जानकारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने  अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता आयोजित कर पत्रकारों को दी।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि  संसिद्धि थाना कांड सं0 386/21 के  मुख्य अभियुक्त  को नगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के  समीप देखा गया  है। उक्त सूचना के सत्यापन व त्वरित कार्रवाई के  लिए  सहायक पुलिस अधीक्षक  शिखर चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की  गयी, जहाँ  उसे  टीम ने  दबोच लिया।

एसपी ने  बताया कि उक्त अपराधी के  विरुद्ध  संसिद्धि व रामगढवा थाना में  आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है, जिसमें वह फरार चल रहा था। एसपी ने बताया कि आरटीआई कार्यकर्ता  विपिन अग्रवाल हत्या कांड में  भी  उसकी संलिप्तता प्रतीत होती है।

छापेमारी टीम में  सहायक पुलिस अधीक्षक श्री चौधरी के अलावे अरेराज डीएसपी रंजन कुमार, संसिद्धि थानाध्यक्ष पुनि नवीन कुमार, पुअनि रविरंजन,परिपुअनि अमित कुमार रंजन, सिपाही राजीव कुमार, अरविंद कुमार, व जिला आसूचना इकाई के  सिपाही  चिरंजीवी, नित्यानंद दुबे शामिल थे।