मध्य विद्यालय जोगनी परसा में पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण
मध्य विद्यालय जोगनी परसा में पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण
P9bihar news
मुरारी स्वामी, भेल्दी,सारण:-
संस्था ने छात्र-छात्राओं के बीच साईकिल रैली निकाली। पुस्तकालय को संस्था ने 200 किताबें सौंप दिया।
ज्ञात हो पर्यावरण दिवस पर मध्य विद्यालय जोगनी परसा अमनौर में रेड क्रॉस सोसाइटी छपरा द्वारा पौधारोपण किया गया तथा विद्यालय के बच्चों बच्चियों के द्वारा एक साइकिल रैली का आयोजन भी किया गया।
रेड क्रॉस सोसाइटी छपरा शाखा के सचिव जीनत मसीह, प्रोफेसर एडी मसीह ,ज्वेल पैट्रिक तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. शहजाद आलम, शिक्षक कामेश्वर सत्यार्थी और सोहेल अख्तर ने बच्चों को पर्यावरण दिवस के अवसर पर उठाए जाने वाले एहतियाती कदम से अवगत कराया। ज्वेल पैट्रिक ने बाढ़ आने पर क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए और बाढ़ आने से पहले क्या- क्या कदम उठाने चाहिए
इसकी जानकारी बच्चों को दी। प्रधानाध्यापक डॉ. शहजाद आलम ने सभी बच्चों से अपील की पर्यावरण तथा बाढ़ सुरक्षा से संबंधित जितनी भी जानकारियां आज उन्हें दी गई उसको अपने परिवार तथा गांव के लोगों के साथ जरूर साझा करें
ताकि दूसरे लोग भी इससे अवगत हो सकें। अंत में होली क्रॉस स्कूल के संस्थापक प्रो. एडी. मसीह ने मध्य विद्यालय जोगनी परसा के पुस्तकालय के लिए तकरीबन 200 किताबें दान दिया।