ओवरलोड बालू लदा ट्रक ने ली पांच की जान तीन घायल

ओवरलोड बालू लदा ट्रक ने ली पांच की जान तीन घायल

ओवरलोड बालू लदा ट्रक ने ली पांच की जान तीन घायल

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०। 
मौत कब किसे कहा इंतजार कर रही है किसी को पता नहीं। जहां लोग गाड़ी में बैठ कर जाते हैं तो अपने को सुरक्षित महसूस करते हैं। लेकिन होनी प्रबल होती है। लेकिन उनकी यात्रा मौत बनके उस गाड़ी में इंतजार कर रही है यह किसे पता होता है। यही स्थिति बैरिया देवी माई आस्था के पास देखने को मिली। जहां बालू लदा ट्रक टेंपू पर पलट गया जहां टैंपू में सवार लगभग 10 व्यक्ति से अधिक लोगों की होने की आशंका जताई जा रही है।

जहां स्थानीय प्रशासन के सहयोग से किराच से ट्रक को उठाया गया। वही पांच मृत्यु हुए जबकि 3 घायल को निकाला जा चुका है। जिसका इलाज सदर अस्पताल मे चल रहा है। वही बालू की खुदाई जारी है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी लोग राजेपुर केसरिया थाना के रहने वाले थे जो सभी लोग बैरिया देवी मंदिर शिव चर्चा पूजा करने के लिए आए थे। जिस पर ट्रक पलट गई और लोग मौत के घाट उतार गए।

वही स्थानीय लोगों ने बताया कि बालू ओवरलोड था जो साइड लेने के चक्कर में पलट गया। ट्रक 16 चक्का ओवरलोड बालु लदा था जिसका नंबर हैBR06G 8442 है। वही टेंपो पूर्ण रूप से पिछड़ी हो गया था।अगर डीटीओ और  एमभीआई द्वारा समय-समय पर अगर बालू मंडी में जांच की होती तो आज यह दिन देखने को नहीं मिलता।

वही मोतिहारी बालू मंडी बैरिया देवी माता के पास मुफस्सिल थाना क्षेत्र बरियारपुर पेट्रोल पंप और ओवर ब्रिज के पास छतौनी थाना क्षेत्र में ओवर ट्रक की लाइनें लगी रहती है लेकिन जिला प्रशासन उसी रास्ते से आते हैं और जाते हैं लेकिन उन्हें नजर नही आती है। आखिर क्यों