पौधरोपण अभियान आयोजित 

पौधरोपण अभियान आयोजित 

पौधरोपण अभियान आयोजित 


P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी।
बढ़ती हुई प्रदूषण पर नियंत्रण व इसके निराकरण हेतु पौधरोपण अभियान "चंपारण ग्रीन ड्राइव" की औपचारिक शुरुआत 13 जुलाई को हिंदुस्तान आवाम वॉइस एंड ऑर्गेनाइजेशन ने की। कार्यक्रम का नेतृत्व संगठन संस्थापक अतिकुर रहमान ने किया। संगठन अध्यक्ष कौसर आलम ने मिडिया से बात करते हुए बताया कि आज पौधारोपण अभियान "चम्पारण ग्रीन ड्राइव" अंतर्गत पूर्वी चम्पारण के रक्सौल अनुमंडल में विभिन्न चौक, चौराहों, सरकारी व गैर सरकारी शैक्षिक संस्थान में पौधारोपण किया गया।

यह पौधारोपण अभियान "चम्पारण ग्रीन ड्राइव" अंतर्गत विभिन्न अनुमंडलों में सरकारी, चौक, चौराहों, सरकारी व गैर सरकारी शैक्षिक संस्थानों में पौधारोपन किया जा रहा है। यह पौधारोपण अभियान 10 जुलाई से 10 अगस्त तक चलेगी, इस अभियान के अंतर्गत 800 पौधों को चम्पारण के विभिन्न अनुमंडलों में पौधारोपण सह जन जागरूकता का कार्यक्रम वृहत तौर पर किया जाएगा।

जलवायु परिवर्तन की गंभीर चुनौती का स्थायी समाधान धरती को हरा–भरा बनाकर ही संभव है। हम सभी एक पौधा अवश्य लगाएं, परिवार के सदस्य के रूप में उसे सहेजें और वृक्ष बनने तक संरक्षण करें। समय की आवश्यकता है कि हम अपनी जीवनशैली को प्रकृति के नजदीक ले जाएं। हम जिस तरह बच्चों को कम्प्यूटर और नई तकनीक सीखने को प्रेरित करते हैं, उसी तरह उन्हें पौधा लगाने और उनका संरक्षण के लिए भी प्रोत्साहित करें।

पौधारोपण कार्यक्रम रक्सौल अंतर्गत विभिन्न शैक्षिक संस्थानों के कैम्पस में किया गया। स्कूल के दर्जनों नन्हे बच्चों के साथ संगठन अध्यक्ष कौसर आलम, वसीम आलम, तारीक आलम, सेराज आलम, नाजिम आलम माजिद हुसैन, धर्म वीर, रंजीत कुमार, शर्मा नंद, विनय कुमार, महेंद्र कुमार, ओबैदा खातून सहित दर्जनों गणमान्य ग्रामीण लोग मौजूद थें।