पर्यावरण को ले साईकिल रैली एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित 

पर्यावरण को ले साईकिल रैली एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित 

पर्यावरण को ले साईकिल रैली एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०। 
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हिंदू नवजागरण मंच के पर्यावरण मंगल समिति के तत्वावधान में साईकिल रैली एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। रैली को मठिया मंगल मिलन केंद्र से नन्ही बालिका सृष्टि श्रेया द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

पर्यावरण मंगल समिति के जिला संयोजक त्रिलोकी नाथ चौधरी के नेतृत्व में पर्यावरण कि रक्षा जीवन कि सुरक्षा, पेड़ लगाए जीवन बचाएं, साईकिल चलाएं प्रदुषण घटाएं,करो साईकिल की सवारी दुर होगी सभी बीमारी,जल जीवन हरियाली समाज में लाएं खुशहाली का उद्घघोष करते हुए छोटा बरियारपुर मंगल मिलन केंद्र हनुमान मंदिर पहुंचा। जहां स्थानीय लोगों ने रैली का स्वागत किया।

उक्त परिसर में वृक्षारोपण किया गया जिसके अंतर्गत स्थानीय पुजारी महोदय, जिला उप प्रधान शंभू जयसवाल एवं रामजतन चौधरी द्वारा वट वृक्ष बरगद, पीपल आदि के पौधे लगाए गए। तत्पश्चात रैली हवाई अड्डा चौक, गांधी मैदान,राजाबजार, बलुआ, चांदमारी, पटेल चौक,चरखा पार्क होते हुए गांधी चौक पहुंचा जहां पर्यावरण कि सुरक्षा पर नुक्कड़ सभा कर रैली का समापन हुआ।

इस अवसर जिला संयोजक त्रिलोकी नाथ चौधरी ने कहा कि पर्यावरण का संकट विश्वव्यापी है, हमारे अधिकतर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण पर्यावरण का प्रदुषित होना हीं है।इस प्रदुषण को दुर करने में हम सभी छोटे छोटे प्रयास कर सकते हैं उसी में एक साइकिल कि सवारी भी है। जिला कार्यकारी संजय कुमार तिवारी ने कहा कि सनातन संस्कृति में प्रकृति के सभी अंगों की हम पुजा करते हैं।

हिंदू जीवन पद्धति जो प्राकृतिक जीवन पद्धति को छोड़ भोगवादी जीवन अपनाने के कारण हीं पर्यावरण का संकट खड़ा हुआ है। जिला मुख्य कार्यकारी दिनेश कुमार ने कहा कि प्रकृति का सबसे बुद्धिमान प्राणी होने के कारण प्रकृति कि रक्षा कि जिम्मेदारी मानव पर है। इसके लिए हमें प्रचलित कुछ अवधारणा को बदलना होगा।पहला मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है के स्थान पर मनुष्य एक प्राकृतिक प्राणी है।

दुसरा हमारी प्राथमिक आवश्यकता रोटी कपड़ा मकान नहीं वायु पानी मिट्टी है जो प्रकृति ने हमें मुफ्त में दिया है और जिसके बिना कुछ पल भी जीवन संभव नहीं है। इसलिए हवा पानी मिट्टी को प्रदुषण से बचाना हमारा दायित्व है।

कार्यक्रम में शंभू जयसवाल, भोलानाथ पटेल, राजेश्वर सिंह,मदनाकर कुमार, मुन्ना कुमार आर्य,राजनारायन तिवारी, सीताराम प्रसाद, कौशल किशोर तिवारी, ओमप्रकाश सिंह, सृष्टि,सुर्यांश, अर्पना,दीपक चौधरी,रुद्रेंद्र झा,पवन कुमार, राममनोहर, शशि सिंह, शिवशंकर प्रसाद, नागेन्द्र प्रसाद, आदि शामिल थे।