अनुमंडल स्तरीय बाल विवाह टास्क फोर्स की बैठक आयोजित 

अनुमंडल स्तरीय बाल विवाह टास्क फोर्स की बैठक आयोजित 

अनुमंडल स्तरीय बाल विवाह टास्क फोर्स की बैठक आयोजित 

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी।
चकिया अनुमंडल सभागार में अनुमंडल स्तरीय बाल विवाह टास्क फोर्स की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी शिवानी शुभम की अध्यक्षता में की गई।इस बैठक का संचालन उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक हामिद रज़ा ने किया।

इस अवसर पर सेव द चिल्ड्रेन बाल रक्षा भारत उड़ान परियोजना के राज्य समन्वयक व राज्य बाल अधिकार विशेषज्ञ पीयूष कुमार ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के प्रावधानों को बताते हुए कहा कि जो लोग भी इस बाल विवाह में शामिल होंगे उन सभी पर इन ससंगत धाराओं के तहत प्राथमिक की दर्ज की जाएगी और यह नॉन बेलेबल धारा में आता है।

उन्होंने कहा कि बिहार राज्य में 46% बच्चे हैं और बच्चों के संरक्षण की जवाबदेही सभी बड़ों की है और आज अनुमंडल स्तरीय  बाल विवाह टास्क फोर्स की बैठक में शामिल सदस्यों के कार्य ,दायित्व और जवाब देही के बारे में उन्होंने बताया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाल विवाह होने की स्थिति में सूचना तंत्र को विकसित करने की सबसे ज्यादा जरूरत है ताकि मामला प्रकाश में आए और प्राथमिकी दर्ज हो।

उन्होंने कहा कि बाल विवाह होने की सूचना सक्षम पदाधिकारी जैसे बाल कल्याण समिति, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, स्थानीय पुलिस,मुखिया को दें। उन्होंने कहा कि बाल विवाह को सामाजिक मान्यता मिली हुई है इसके लिए लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाने की तक जरूरत है। और यह काम सभी इंटर कॉलेज के प्राचार्य बखूबी कर सकते हैं। 


 इस अवसर पर अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी शशांक चौबे ने कहा कि लोगों का व्यवहार में परिवर्तन लाना  दुनिया का सबसे कठिन काम है, दुनिया मे बड़े बड़े सामाजिक बदलाव हुआ है। सामाजिक बदलाव के लिए लगातार काम करने की जरूरत है। और लोगों के सोच में बदलाव होगा।

इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग महिला एवं बाल विकास निगम यूनिसेफ के सहयोग से बाल रक्षा भारत सेव द चिल्ड्रेन द्वारा संचालित उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक हामिद रज़ा ने जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक बने बाल विवाह कार्य दल की संरचना की विस्तृत जानकारी दी और उन्होंने सूचना 1098 पर देने की चलन को बढ़ाने पर जोर दिया।

इस बैठक में अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी शशांक चौबे,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमारी, अनुमंडल प्रधान सहायक गोकर्ण राम, उड़ान जितेंद्र कुमार सिंह, प्रधानाचार्य शीतलपुर अनुपमा,  तेज नारायण शर्मा, वीरेंद्र कुमार गुप्ता,  मृगेंद्र कुमार सिंह, रामनरेश महतो, उषा कुमारी, रामदुलार सिंह, लाल बहादुर दास, रामबाबू ठाकुर, जितेंद्र कुमार ,सुनीता कुमारी, रंजीत कुमार, राजू कुमार, मंटू कुमार तिवारी ,जयप्रकाश नारायण, कैलाश गुप्ता, शैलेंद्र कुमार टुन्नू, अवधेश कुमार, आतिकुर रहमान,लालन पासवान सहित बड़ी संख्या में इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य उपस्थित हुए।