जिला स्तरीय समितियों की संयुक्त बैठक आयोजित
जिला स्तरीय समितियों की संयुक्त बैठक आयोजित
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग से संबंधित जिला बाल संरक्षण इकाई के तत्वाधान में जिला स्तरीय समितियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई।मानव व्यापार विरोधी समिति द्वारा निम्न एजेंडा पर विस्तृत चर्चा की गई।बालश्रम से मुक्त इंटाईटलमेन्ट कार्ड धारित बालक बालिकाओं के अभिभावकों के जीविकोपार्जन हेतु प्राथमिकता देना बालश्रम से मुक्त बालक बालिकाओं के श्रम विभाग से मिलने वाले अनुदान हेतु अभिभावक के साथ संयुक्त खाता खोलवाने हेतु प्रेरित किया जाना,
ताकि उन्हें स्पॉन्सरशिप परवरिश जैसे योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सके,विशेष न्यायालय, मोतिहारी से पॉक्सो संबंधित डाटा/ प्रतिवेदन प्राप्त करने में उत्पन्न समस्या का निराकरण करना 18 वर्ष से अधिक उम्र के बालिकाओं को अल्पावास गृह, बेतिया में आवासित कराना,अवैध रूप से संचालित आर्केस्ट्रा नौटंकी पार्टी नाच पार्टी के अनुज्ञप्ति एवं उसमें नाबालिक लड़कियों से कार्य कराने पर प्रतिबंध लगाना होगा।किन्नरों के पहचान हेतु गठित स्क्रीनिंग कमिटी द्वारा एजेंडा पर चर्चा की गई।जिला में आवासीय किन्नर समुदाय
के लोगों का आंकड़ा प्राप्त करने के लिए सर्वे कराना कचहरी रोड एवं सिंघिया गुमटी रेलवे स्टेशन तथा अन्य स्थानों से विस्थापित होने वाले किन्नरों को आवास उपलब्ध कराना,किन्नर समुदाय के व्यक्तियों की आवासन के मुख्य स्थान (कचहरी रेलवे स्टेशन, सिंधिया गुमटी रेलवे स्टेशन, डोमा चौक, बरियारपुर, नेपाली स्टेशन रक्सौल) पर सामुदायिक शौचालय निर्माण एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना किन्नर समुदाय के व्यक्तियों के शैक्षणिक विकास हेतु शिक्षा विभाग के साथ कार्यरत किसी एनजीओ स्तर से विशेष व्यवस्था करना, ब्रिज कोर्स संचालित कराना,
किन्नरों के कौशल विकास एवं उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना आदि। वही जिला बाल संरक्षण इकाई के स्तर से चाइल्डलाइन सेवाओं के संचालन के लिए कंट्रोल रूम की व्यवस्था,गृहो में आवासित बालक/ बालिकाओं के आधार कार्ड बनवाना,बालिका गृह में आवासित बालिकाओं के औपचारिक शिक्षा हेतु नियमित विद्यालय में नामांकन ,सीआईएसएस के तहत चयनित बालक /बालिकाओं एवं बाल स्वराज पोर्टल पर कोविड-19 में मृत अभिभावक के 35 बच्चों का स्थानीय विद्यालय में नामांकन एवं इसके नियमित विद्यालय आने संबंधी अनुश्रवण,
परवरिश योजना का अधिकाधिक लाभ पहुंचाना ,स्पॉन्सरशिप योजना अधिकाधिक लाभ पहुंचाना, बाल देखरेख संस्थानों में आवासीय बालक/ बालिकाओं को आपदा विभाग से भूकंप ,आगजनी से बचाव हेतु नियमित मॉक ड्रिल का आयोजन,बालिका गृह से विमुक्त बालिकाओं ( बाल विवाह, मानव व्यापार से संबंधित) का फॉलोअप करना,पॉक्सो के पीड़ितों को मुआवजा प्रदान करना, बालिका गृह के आसपास अवैध रूप से संचालित दुकानों को हटाने ,उसके बाहर रात्रि तथा सुबह में पुलिस गश्ती बढ़ाना,
बाल गृह एवं बालिका गृह के बालकों के परिभ्रमण कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना ,
कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों में बाल श्रम, मानव व्यापार ,बाल विवाह से मुक्त बालक ,बालिकाओं के नामांकन कराना,रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा विमुक्त कराए गए बालकों के मामले में संबंधित रेल थाना /राजकीय रेल थाना द्वारा दोषी व्यक्ति, बिचौलिया, दलाल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करना ,पर्यवेक्षण गृह, मोतिहारी में महिला सुरक्षा कर्मी की प्रतिनियुक्ति।दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत गठित जिला दिव्यांगता समिति एवं लोकल लेवल कमिटी द्वारा एजेंडे पर चर्चा दिव्यांगता जांच हेतु बेहतर सेटअप,यू डी आई डी से संबंधित लंबित आवेदन का निष्पादनअनुमंडल स्तर पर दिव्यांगता परीक्षण की व्यवस्था बाल निकेतन मोतिहारी में ऑटिज्म सेरेब्रल पाल्सी, बौद्धिक दिव्यांग एवं बहुदिव्यांग के लिए जांच की व्यवस्था की गई है ।
प्रखंड स्तर पर दिव्यांग जनों का सर्वेक्षण कार्य आदि विषय पर विस्तृत चर्चा की गई एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस अवसर पर प्रशिक्षण समाहर्ता, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई ,सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, सिविल सर्जन, पुलिस उपाधीक्षक, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, आईसीडीएस ,शिक्षा आदि विभाग सहित अधीक्षक पर्यवेक्षण गृह, बाल गृह, बालिका गृह, समन्वयक एस एस ए, चाइल्डलाइन कोलैब, चाइल्ड लाइन सब सेंटर आदि उपस्थित थे ।