जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किये

जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किये

जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किये

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान समाहरणालय स्थित जिला आपातकालीन संचालन केंद्र (जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय), जिला परिवहन कार्यालय एवं विद्युत कार्यालय, मोतिहारी का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के क्रम जिलाधिकारी महोदय ने आपदा प्रबंधन कार्यालय पहुंचकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं तथा  आपदा अधिनियम अंतर्गत दिए जा रहे मुआबजा के बारे में  जानकारी प्राप्त की

साथ ही संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी जिला परिवहन कार्यालय में पंहुच कर कार्यालय के क्रियाकलाप से अवगत हुए तथा  वाहन लाइसेंस एवं आरसी प्रिंट के कार्यो को उन्होंने स्वयं देखा।निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी महोदय  विद्युत कार्यालय, मोतिहारी पहुंचकर पदाधिकारियों एवं कर्मियों से आवश्यक जानकारी हासिल किए।

आमलोगों को दिए जा रहे सुविधाओं के बारे में कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, मोतिहारी से उन्होंने आवश्यक  जानकारी प्राप्त की।स्मार्ट मीटर के आवेदनों की स्थिति से वे अवगत हुए ।  लंबित आवेदनों को जल्द निराकरण हेतु उन्होंने संबंधित कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, मोतिहारी को  आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कार्यालय में मौजूद आमजनों की समस्याओं को शीघ्र निष्पादन हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस अवसर पर प्रशिक्षु समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्य पालक अभियंता विद्युत प्रमंडल मोतिहारी, जिला आपदा प्रबंधन शाखा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।