श्रम संसाधन विभाग का एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन शिविर संपन्न
श्रम संसाधन विभाग का एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन शिविर संपन्न
P9bihar news
सत्येन्द्र कुमार शर्मा
सारण:-
श्रम संसाधन विभाग ,अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा , सारण द्वारा प्रातः 10:30 से शाम 4 :00 बजे तक अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा कार्यालय परिसर में (बाजार समिति के नजदीक, प्रेम नगर, कजारिया टाइल्स के सामने) एक दिवसीय रोजगार -सह - मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया l जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी द्वारा बताया गया कि इस रोजगार शिविर में NTTF बैंगलोर नियोक्ता कंपनी भाग लीl
नियोक्ता कंपनी की ट्रेनिं पद के लिए के लिए जिसके लिए न्यूनतम योग्यता 10th 12th डिप्लोमा आईटीआई पास होना जरूरी था l न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष एवं वेतन ₹ 14100 से 14300 हजार मासिक एवं पीएफ ईएसआईसी इत्यादि की सुविधा दी जाएगी I नियोक्ता कंपनी के एचआर मैनेजर शहजाद खान द्वारा कंपनी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई I
इस अवसर पर 40 अभ्यर्थी शामिल हुए जिसमें 21 लोगों का चयन किया गया l इनका कार्यस्थल बेंगलुरु होगा l कंपनी के एचआर मैनेजर द्वारा बताया गया कि 10th एवं 12th पास अभ्यर्थियों को तीन साल के ट्रेनिंग के उपरांत डिप्लोमा सर्टिफिकेट दिया जाएगा एवं आईटीआई पास अभ्यर्थियों को 2 साल के ट्रेनिंग के बाद डिप्लोमा दिया जाएगा l रोजगार एवं मार्गदर्शन शिविर में जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी द्वारा ,
अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा द्वारा जिले में संचालित टूल किट एवं स्टडी कट योजना के लाभार्थियों को टूल किट एवं स्टडी किट के बारे में विस्तार से बताया गया एवं रोजगार एवं मार्गदर्शन शिविर में आए हुए सभी अभ्यर्थियों को इन दोनों योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी द्वारा जिले में चलाए जा रहा है
कुशल युवा कार्यक्रम एवं जिला कौशल विशेषज्ञ सुधीर कुमार सिंह द्वारा कौशल विकास के अन्य योजनाओं का विस्तृत जानकारी उपस्थित अभ्यर्थियों को दिया गया l इस अवसर पर जिला कौशल प्रबंधक बिजेंद्र कुमार, एवं कार्यालय के अन्य कर्मचारी का विशेष सहयोग रहाl