नाइट ब्लड सर्वे शुरू, पहले दिन 1373 लोगों के लिए गए रक्त के नमूने

नाइट ब्लड सर्वे शुरू, पहले दिन 1373 लोगों के लिए गए रक्त के नमूने

नाइट ब्लड सर्वे शुरू, पहले दिन 1373 लोगों के लिए गए रक्त के नमूने

-बेतिया पीएचसी से हुई शुरुआत, एसीएमओ ने पसराइन गांव से किया उद्घाटन

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 

बेतिया। जिले में फाइलेरिया रोग के प्रसार की दर का सटीक आकलन के लिए बुधवार को बेतिया पीएचसी से नाइट ब्लड सर्वे की शुरुआत की गयी। जिसका उद्घाटन अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश चंद्र तथा जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ हरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से बरवत पसराइन गांव स्थित धर्दन पोखरा से किया। अभियान के पहले दिन 1373 लोगों का रक्त के नमूने लिए गए। इस संबंध डॉ हरेंद्र ने कहा कि जिले के 14 ब्लॉक फाइलेरिया से ग्रसित हैं, इन प्रखंडों में नाइट ब्लड सर्वे अभियान 22 अक्टूबर तक चलाया जाएगा।

अभियान के तहत कुल 54 सौ रक्त के नमूने लेने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें बुधवार को कुल 1373 लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया। इस अभियान की खासियत है कि इसमें रक्त के नमूने रात के आठ बजे से लेकर 12 बजे तक लिए जाते हैं। रात में इसके सैंपल लेने का मुख्य कारण है कि शरीर में फाइलेरिया के परजीवी ज्यादा एक्टिव होते हैं। ब्लड सैंपल कलेक्शन के बाद 24 घंटे के अन्दर स्टैनिंग की प्रक्रिया को करा लिया जाएगा। 

जिले में 2450 फाइलेरिया रोगी-

जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ हरेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले में अभी तक 2450 फाइलेरिया रोगियों की लाइन लिस्टिंग की गयी है। इसके अलावा लगभग 475 लोग हाइड्रोसील के रोग से ग्रसित है। जिले में सर्वजन दवा सेवन अभियान की शुरुआत 21 नवंबर से संभावित है। इस मौके पर एसीएमओ डॉ रमेश चंद्र, जिला भीबीडीसीओ  डॉक्टर हरेंद्र कुमार, केयर डीटीएल संदीप कुमार, डीपीओ मुकेश कुमार, बीडीसीओ रमेश मिश्रा, एसएफडब्लू राजकुमार शर्मा, केयर बीसी श्याम सुंदर कुमार, बीएचएम रंजन कुमार व लैब टेक्नीशियन सहित ग्रामीण लोग उपस्थित थे।