नवनिर्मित रेलवे स्टेशन भवन का सांसद ने किया उद्घाटन

नवनिर्मित रेलवे स्टेशन भवन का सांसद ने किया उद्घाटन

नवनिर्मित रेलवे स्टेशन भवन का सांसद ने किया उद्घाटन

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मेहसी। पूर्व केंद्रीय मंत्री सह स्टैंडिंग कमिटी के अध्यक्ष राधामोहन सिंह ने नव निर्मित मेहसी, चकिया, पिपरा व जीवधारा स्टेशन भवन का रविवार को मेहसी रेलवे स्टेशन परिसर में एक सादे समारोह में  लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने मेहसी रेलवे स्टेशन एप्रोच पथ का शिलान्यास भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल रेलवे कमिटी के गायकों के गणेश वंदना व स्वागत गीत से हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राधामोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत 2047 तक विकसित देश बनने के ओर अग्रसर हो गया है।इसके लिए चार स्तम्भ पर कार्य किया जा रहा है। पहला स्तम्भ युवा शक्ति,दूसरा स्तम्भ मातृ शक्ति,तीसरा स्तम्भ किसान शक्ति व चौथा स्तम्भ गरीब है।

इनके विकास से ही विकसित भारत बनेगा। इसके लिए पिछले 09 वर्ष से लगातार कार्य हो रहा है। उन्होंने पुरानी बात को उपस्थित जन समुदाय को याद करते हुए कहा कि पहले महिलाएं शौच के लिए रात्रि का इंतजार करती थी,खाना बनाने के दौरान अपने आँचल से बराबर गिर रही आंसू को पोछती रहती थी।  मोदी सरकार का संकल्प है कि 2025 तक सभी गरीबो का छतदार घर हो जाये।रेलवे के विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि अभूतपूर्व कार्य हुआ है।बड़े पैमाने पर रेलवे का डिब्बा बन रहा है।

जीवधारा व पिपरा रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ ओभर ब्रिज बनने का कार्य आरंभ होगा। मेहसी रेलवे स्टेशन के गुमटी संख्या 130 व 131 पर भी ओभर ब्रिज बनने की प्रक्रिया चालू की गई है। मौके पर विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव, डीआरएम विनय श्रीवास्तव, सीनियर डीएम संजय कुमार,

पंकज कुमार,एडीएम अखिलेश्वर कुमार मिश्रा,सीनियर सेक्सन इंजीनियर ओम प्रकाश,अमरेंदु कुमार,डॉ नीलेश कुमार,डीपीओ दिलीप पासवान,भाजपा नेता अरविंद कुमार गुप्ता,अशोक कुशवाहा,राजकुमार गुप्ता,अजय सिंह मोनू चौरसिया,बबलू ठाकुर,रवि शंकर साहू,रत्नेश सिंह,विकाश कुमार सहित भारी संख्या में लोग थे।