मुसेपुर दूर्गा मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा हेतु जलभरी में उमड़े भक्त

मुसेपुर दूर्गा मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा हेतु जलभरी में उमड़े भक्त

मुसेपुर दूर्गा मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा हेतु जलभरी में उमड़े भक्त

P9bihar news 


सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण:- जिले के सदर प्रखंड के मुसेपुर गांव स्थित शिव मन्दिर के प्रांगण में सात दिवसीय माता भगवती के विग्रह का अचल प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया है। जिसको लेकर आज शिवमन्दिर परिसर से भव्य जलभरी शोभा यात्रा यात्रा निकाली गई। जलभरी शोभा यात्रा मंदिर परिसर से मुसेपुर गांव से मुसेपुर बंगला,  पश्चिमी बलुंआ, डुमरी अड्डा,सिंगही गांव होते नेहाला टोला घाट पर पहुंची।

जहां वाराणसी से आए यज्ञाचार्य परशुराम मिश्रा, रामजी मिश्रा, कृष्णानंद मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गंगा, सरयू, सोन के संगम स्थल पर मां गंगे की पूजा अर्चना कर नदी जल उठवाया गया। जिसके बाद कलश जल लेकर मंदिर परिसर ले आया गया। जलभरी शोभा यात्रा में  सैकड़ों की संख्या में शामिल श्रद्धालु जय माता दी, जय सियाराम, हर-हर महादेव का उद्घोष करते चल रहे थे।

जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ था। जलभरी शोभायात्रा में घोड़ा, बैंड-बाजा,डीजे एवं दर्जनों वाहन शामिल था। जलभरी शोभायात्रा में मुखिया बबलू कुमार यादव, सरपंच जयशंकर प्रसाद यादव, पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, पूर्व मुखिया मुन्ना कुमार, गजेन्द्र सिंह, समेत दर्जनों गणमान्य लोग भी शामिल रहे।

आयोजन समिति के कल्पनाथ सिंह, ललन सिंह, रामविलास पांडेय,उप सरपंच विनय सिंह, अवधेश कुमार, रामनिवास सिंह, रबीन्द्र सिंह,एलेक्जेंडर सिंह, विकास सिंह आदि ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा की शुरुआत आज भव्य जलभरी शोभायात्रा से किया गया। वहीं 16 फरवरी को वेदी पूजन,मंडप पूजन, अग्नि मंथन,यजन व जलाधिवास किया जाएगा। 18 फरवरी को पूजन,यजन, महास्नान,नगर परिक्रमा, होगा।

19 फरवरी को पूजन, प्रसाद स्नपन,अचल प्रतिष्ठा होगी। 20 फरवरी को पूजन के साथ अखंड अष्टयाम की शुरुआत होगी और 21 फरवरी को अखंड अष्टयाम का समापन के साथ विशाल भंडारा का आयोजन् किया जाएगा। सभी कार्यकर्म यज्ञाचार्य वाराणसी के परशुराम मिश्र के देख रेख में हो रहा है। कोठिया नरावं क्षेत्र के लोगो में भक्ति का महौल सा बन गया है।