मशरक पहुंचे खेल मंत्री का स्वागत कर खिलाड़ियों ने स्टेडियम की मांग की

मशरक पहुंचे खेल मंत्री का स्वागत कर खिलाड़ियों ने स्टेडियम की मांग की

प्रितम सिंह

मशरक सारण:- छपरा शहर में कार्यक्रम के बाद शनिवार को देर शाम मशरक पहुंचे बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन झा को महाबीर मंदिर के पास मंडल भाजपा मशरक एवं खिलाड़ियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

मौके पर मंडल अध्यक्ष द्वय बीरबल कुशवाहा एवं सुनील सिंह ने सारण के सुदूर मशरक एवं आसपास के गांव में खेल प्रतिभा का भंडार होने की बात खेल मंत्री को बताया। सारण , सिवान , गोपालगंज के सीमा पर अवस्थित मशरक में स्टेडियम एवं मूलभूत सुविधा नहीं होने के बावजूद भी खेत की पगडंडी एवं सड़क पर अभ्यास कर खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिवर्ष पदक पाते है।

मशरक हैंडबॉल , एथलेटिक्स , कबड्डी का हब है। मशरक मुख्यालय के राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक में विभाग द्वारा एक दशक पूर्व गैर आवासीय हैंडबॉल प्रशिक्षण शुरु किया गया। लेकिन एक अदद स्टेडियम आज तक नही बन पाया। जबकि स्टेडियम के लिए अंचल कार्यालय ने जिला प्रशासन को जमीन उपलब्ध कराने का पत्र एक वर्ष पूर्व भेजा है। मंत्री ने खेल प्रेमियों एवं खिलाड़ियों को शीघ्र इस मांग पर सकारात्मक प्रयास का भरोसा दिलाया।

मौके पर मंडल महामंत्री धीरज सिंह , धर्मेंद्र सिंह, देवकुमार पंड़ित ,जिला मीडिया प्रभारी त्रिभुवन तिवारी,मंत्री भिरगु तिवारी, संजय यादव , कुमार रजनीश उर्फ झुना पांडेय , राष्ट्रीय खिलाड़ी रितेश कुमार सिंह , खेल प्रशिक्षक अभिषेक कुमार सिंह, विनय सिंह,हेमनारायण सिंह,अनिल कुशवाहा सहित अन्य मौजूद रहे।