नाबार्ड द्वारा प्रायोजित 150 महिलाओं का मुर्गी पालन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ
नाबार्ड द्वारा प्रायोजित 150 महिलाओं का मुर्गी पालन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
छौडादानो प्रखंड में स्थित हीरामानी पंचायत में आनंद अतिरेक, डीडीएम नाबार्ड, पूर्वी चंपारण ने नाबार्ड की अजीविका और उद्यम विकास योजना के अंतर्गत, कृषक विकास समिति संस्था द्वारा संचालित मुर्गी पालन पर प्रशिक्षण पर कार्यक्रम का उद्गाठन किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 150 महिलाओं को मुर्गी पालन से सम्बंधित कई बारीकीयों से अवगत कराया जायेगा. साथ ही एक प्रदर्शन इकाई का भी निर्माण किया जायेगा
जिससे चौरादानो और आस पास के लोगों को काफ़ी सहायता होगी. आनंद ने सभा में उपस्थित प्रशिक्षणार्थिओं को संबोधित करते हुए मुर्गी पालन के व्यवसाय से जुड़ने के कई फायदों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि इस व्यवसाय में चार गुना फायदे की सम्भावना रहती है और काफ़ी काम लागत में और काम जगह में काफ़ी मुनाफा कमाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि पोल्ट्री उत्पादों कि जिले में काफ़ी खपत है और इसे देखते हर मुर्गी पालन एक फायदेमंद व्यवसाय साबित हो सकता है.
कृषक विकास समिति के अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने प्रतिभागियों को बताया कि क़ृषि के साथ साथ पशुपालन भी जरुरी है क्यूंकि इसकी सहयता से किसान अपनी आय को और बढ़ा सकते हैँ और क़ृषि में नुकसान होने पर पशुपालन से उस नुकसान की भरपाई कर सकते हैँ. जीविका के प्रबंधक मनोज कुमार ने महिलाओं को समूह से जुड़ने का महत्व बताया और नाबार्ड डीडीएम को जीविका सदस्यों के लिए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को शुरू करने के लिए धन्यवाद दिया.
सभा में जीविका के बीपीएम अखिलेश कुमार, फिशिरीज कंसलटेंट पवन कुमार, प्रशिक्षक शमशीर आलम उपस्थित थे. डीडीएम आनंद ने कार्यक्रम का समापन ये बताते हुए किया कि प्रशिक्षण के बाद महिलाओं को व्यवसाय शुरू करने के लिए बैंक ऋण दिलवाने में भी संस्था कृषक विकास समिति पूरा सहयोग करेंगी.