सांसद खेल स्पर्धा में सदर स्वास्थ्य केंद्र द्वारा मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया

सांसद खेल स्पर्धा में सदर स्वास्थ्य केंद्र द्वारा मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया

सांसद खेल स्पर्धा में सदर स्वास्थ्य केंद्र द्वारा मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
मोतिहारी सदर प्रखंड  के नेहरू स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में गुरुवार 8 सितम्बर को मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया।  सदर स्वास्थ्य केंद्र द्वारा आगामी  10 सितम्बर को भी मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जायेगा। पूर्वी चम्पारण के सिविल सर्जन डॉ. अंजनी कुमार ने बताया कि मेडिकल कैम्प में आवश्यक दवाओँ का वितरण किया गया।

इसके अलावा खिलाड़ियों व अन्य लोगों के लिए चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई गयी। मोतिहारी सदर प्रखंड अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सिविल सर्जन के आदेशानुसार सदर प्रखंड अस्पताल के आरबीएसके चिकित्सक डॉ खालिद अख्तर, डॉ शिल्पी श्रीवास्तव, ए एनएम जूली कुमारी को मेडिकल कैम्प में सहयोग करने का आदेश दिया गया है।   स्वास्थ्य प्रबंधक संध्या कुमारी मेडिकल कैम्प की देख रेख कर रही हैं। डॉ श्रवण कुमार पासवान ने बताया कि पूर्व में भी अनंत चतुर्दशी पर्व को देखते हुए शिव मंदिर रूपडीह में मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया था।

जिसमें लोगों के बीच, चोट, दर्द, के अलावा कई प्रकार की दवाओँ का वितरण  किया गया था। इस मौके पर  सदर प्रखंड अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार पासवान, स्वास्थ्य प्रबंधक संध्या कुमारी, आरबीएसके चिकित्सक डॉ खालिद अख्तर, डॉ शिल्पी श्रीवास्तव, ए एनएम जूली, विनोद राम सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।