लायंस क्लब ऑफ़ पटना-अनंता के सौजन्य से स्कूल में लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन 

लायंस क्लब ऑफ़ पटना-अनंता के सौजन्य से स्कूल में लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन 

लायंस क्लब ऑफ़ पटना-अनंता के सौजन्य से स्कूल में लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन 

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
पटना। फुलवारीशरीफ प्रखंड के रामपुर फरीदपुर स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में लायंस क्लब ऑफ़ पटना-अनंता के सौजन्य से लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ़ पटना-अनंता की अध्यक्ष लायन अनुपम, स्कूल के प्रधानाध्यापक आलोक कुमार तथा स्कूल के शिक्षक के साथ लायन मनोहर, लायन संजय अवस्थी, लायन नंदा गर्ग, लायन प्रदीप खेतान, लायन रचना खेतान, लायन गायत्री, लायन कैरोलिन,

लायन सीमा, लायन अदिति, लायन प्रतिभा, लायन सुमन एवं लायन इंदु उपस्थित रहे. इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ़ पटना-अनंता की अध्यक्ष लायन डॉ. अनुपम ने बताया कि क्लब की यह पहल स्कूली बच्चों की शिक्षा और उनमें पढाई की आदत के विस्तार के उद्देश्य से किया गया है. इससे बच्चे अपनी खाली समय का सदुपयोग कर सकेंगे.

इस अवसर पर उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक आलोक कुमार ने कहा कि लायंस क्लब ऑफ़ पटना-अनंता की यह पहल प्रशंसनीय कदम है. इससे विद्यालय में गरीब तबके से आने वाले बच्चों को मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि इससे बच्चों में पढ़ने की आदत बनेगी और वह अपने खाली समय का सदुपयोग कर सकेंगे.