ख्वाब फाउंडेशन ने मनाया दोस्ती का सिल्वर जुबली समारोह

ख्वाब फाउंडेशन ने मनाया दोस्ती का सिल्वर जुबली समारोह

ख्वाब फाउंडेशन ने मनाया दोस्ती का सिल्वर जुबली समारोह

साइकिल गर्ल अपर्णा सिन्हा ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलन कर किया उद्घाटन

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतीहारी। ख्वाब फाउंडेशन के चेयरमैन मुन्ना कुमार और वर्तमान प्र. प्रधानाध्यापक रूप में कार्यरत अमरेंद्र कुमार के दोस्ती का 25 वर्ष हुआ जिसे सिल्वर जुबली के रूप में मनाकर सकारात्मक संदेश दिया गया। सिल्वर जुबली समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के साइकिल गर्ल के रूप में प्रसिद्ध अर्पणा सिन्हा, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित कुशवाहा और अमरेंद्र कुमार संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किए।

वही इस अवसर पर दोस्ती फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। आज के आपाधापी में दोस्त जैसा शब्द मतलब में बदलते जा रहा है और मतलब के कारण कई रिश्ते भी टूटते- बिखड़ते देखा गया। इस परिवेश में बिना किसी स्वार्थ के दोस्ती जैसा रिश्ता कायम है ,आश्चर्य के रूप में देखा जा सकता है। मुख्य अतिथि अर्पणा सिन्हा ने अपने संबोधन में कही।

वही साइकिल गर्ल ने साइक्लिंग के क्षेत्र में जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा के लोहा मनवाने वाले लड़कियों और लड़कों को ट्रॉफी देकर सम्मानित की। बेहतर कार्य करने वाले सन्नी शेखर, कादिर जिल्लानी, असफाक आलम, श्वेता कुमारी, दिलीप कुमार को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। वही समाजसेवी कुमार कौशल ने संबोधित करते हुए कहा कि मुन्ना और अमरेंद्र के दोस्ती आज के युवाओं और आने वाली पीढ़ी के लिए एक मिशाल है।

वही सिल्वर जुबली समारोह में  अमरेंद्र कुमार और मुन्ना कुमार ने अपने 25 वर्ष के दोस्ती के किस्से सुनाकर उपस्थित बच्चों और युवाओं को संदेश दिया कि नेक नियत और निस्वार्थ किसी की मदद कर अच्छा दोस्त बना जा सकता है। अमित कुशवाहा ने बताया कि दोस्ती के क्षेत्र में सिल्वर जुबली मानकर एक नया दौर शुरू किया गया जो काफी रोमांचक और सकारात्मक संदेश देने वाला कदम है।

प्रतिभाशाली बच्चों और युवाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने दोस्ती के माध्यम से किसी न किसी का मदद किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रंजन राजकर, आनंद कुमार , नीतीश आनंद, जीतन पासवान, मुक्ता कुमारी, श्वेता कुमारी आदि रहे।