सदर अंचल में नये अंचलाधिकारी ने किया योगदान

सदर अंचल में नये अंचलाधिकारी ने किया योगदान

सदर अंचल में नये अंचलाधिकारी ने किया योगदान

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी पू.च। सदर अंचल में नये अंचलाधिकारी संध्या कुमारी ने को योगदान कर लिया। बीडीओ अरविन्द कुमार  ने नए अंचलाधिकारी संध्या कुमारी को पद भार सौंपा। वही प्रभारी अंचलाधिकारी पिंटू कुमार का  स्थानांतरण हो जाने के बाद सीओ के प्रभार में बीडीओ थे।

नए अंचलाधिकारी संध्या कुमारी ने बताया कि लंबित कार्य को तेजी से निपटाने, जमीन विवाद के मामले को निपटाने की प्राथमिकता होगी। मौके पर अंचल के सभी कर्मी उपस्थित थे।