स्थापना दिवस समारोह सह वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित

स्थापना दिवस समारोह सह वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित

स्थापना दिवस समारोह सह वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी। 02 दिसंबर 2002 को प्रभु नाथ तिवारी द्वारा राजीव गांधी मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल मोतिहारी का स्थापना किया गया और 21 वर्ष की आयु में डॉ एस एस राज को पिता , माता और दादी मां के आशिर्वाद द्वारा विद्यालय के निदेशक की कुर्सी पर बैठाया गया। शिक्षण कार्य एवम निदेशक का दायित्व।

तब से आज तक सफर निरंतर जारी है। शानदार शैक्षणिक गतिविधियों और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के बदौलत पूर्वी चंपारण एवम पश्चिमी चंपारण , शिवहर , सीतामढ़ी , वैशाली , पश्चिम बंगाल, दिल्ली इत्यादि कई महानगरों में पढ़ रहे छात्र /छात्राओं को स्कूली शिक्षा के साथ तीन बिल्डिंग में उच्चस्तरीय छात्रावास की सुविधा मुहैया कराया गया।

जब लोग सीसीटीवी कैमरा, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एजुकेशन इत्यादि के बारे में कुछ नहीं जानते थे तब ये विद्यालय आधुनिक तकनीक से लैस किया गया था। जिसे जिले का पहला हाई टेक स्कूल का दर्जा उस समय के तत्कालीन जिला पदाधिकारी विनय कुमार द्वारा दिया गया।

उसके बाद पूर्वी चंपारण के तत्कालीन जिला पदाधिकारी एस शिव कुमार , तत्कालीन एस पी डॉ कमल किशोर के बाद तत्कालीन जिला पदाधिकारी प्रेम सिंह मीना से लेकर सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों का आर्शीवाद , मार्गदर्शन और सहयोग विद्यालय को मिला।

उसके बाद वर्ष 2004 से वर्ष 2016 तक मोतिहारी में प्रतिनुक्त कौंडल साहब सीआरपीएफ 45 BN के कमांडेंट डी एल गोला साहब से लेकर 153 BN की प्रतिनुक्ति तक परमा शिवन साहब , कर्मा भूटिया साहब सहित सभी सीआरपीएफ के अधिकारियों के बच्चों सहित जवान के बच्चो के साथ जिला पुलिस बल के जवानों एवम एस एस बी के अधिकारी एवम जवानों के बच्चों को शिक्षा देने का गौरव प्राप्त हुआ।

तत्कालीन जिला पदाधिकारी श्रीधर सी साहब द्वारा जिला स्थापना दिवस का शुरुआत हुआ तब इस कार्यकर्म में विद्यालय ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। विद्यालय अपने 21 वर्ष के सफर में हजारों समाज के बच्चों के भविष्य को नई दिशा प्रदान किया।

विद्यालय में शिक्षित 5 आईआईटियन 15 डॉ 5 सरकारी सेवा सहित हजारों बच्चों को शिक्षा से जोड़कर रोजगार परक बनाया और अभी सफर जारी है। वही  21वीं स्थापना दिवस सह वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जो भारत सरकार की फिट इंडिया मूवमेंट और खेलो इंडिया कार्यकर्म को ध्यान में रखते हुए किया गया।

जिसमे 100 मीटर मैराथन रेस , पजल रेस , जिग जैग रेस , स्लो साईकिल रेस  स्पून रेस , कबड्डी प्रतियोगिता (छात्र) , कबड्डी छात्रा, बैडमिंटन , म्यूजिकल चेयर पेयर रेस बाधा दौड़ इत्यादि खेल कूद प्रतियोगिता के साथ मोतिहारी के गांधी मैदान में T-10 क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जहां टीम A के लड़के खिलाड़ियों के कप्तान मो. तौसीफ आलम की अगुयाई में 6 विकेट से रनर अप टीम के कप्तान सत्यार्थ तिवारी के टीम को हराया।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हिमांशु कुमार सिंह को मिला और कीपिंग , फील्डिंग और ऑल राउंडर परफॉर्मेंस का पुरस्कार विजयी टीम के आदर्श कुमार को मिला। कबड्डी प्रतियोगिता छात्रा टीम की कप्तान समृद्धि तिवारी की टीम ने बाजी मारी। वही प्रथम द्वितीय एवम तृतीय पुरस्कार से अन्य खेल में छात्र छात्राओं को गोल्ड ,

सिल्वर एवम ब्रॉन्ज मेडल के साथ सभी को पुरस्कार के तौर पर खेल कूद सामग्री सहित अन्य पुरस्कार बच्चों को विद्यालय के निदेशक डॉ एस एस राज , वरीय शिक्षक आर एन सिंह , सूरज पाठक , रौशन आर्या विक्की कुमार , पंकज सिन्हा एवम नीलम सिन्हा, मनीषा कुमारी अनीशा कुमारी प्रियंका कुमारी एवम अंजलि सिंह द्वारा मेडल दिया गया।

इसमें  मैच रेफरी की भूमिका में पंकज सिन्हा अंजली सिंह एवम प्रोग्राम कॉर्डिनेटर के तौर पर नीलम सिन्हा मनीषा कुमारी एवम गांधी मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट की देख रेख वरीय शिक्षक सूरज पाठक, रौशन आर्या एवम विक्की कुमार के सफल निर्देशन में संचालित हुआ।

एस कार्यकर्म में बिहार स्टेट पावर कॉर्पोरेशन के रिटायर्ड सचिव मुरारी प्रसाद श्रीवास्तव उपस्थित थे। साथ ही विद्यालय की पूर्वार्ति छात्रा नेहा प्रभात DMRD (रेडियोलॉजिस्ट) अपने बेटे के साथ उपस्थित थी। इस अवसर पर अभिभावक के तौर पर भूषण कुमार , राजेश राम , विकाश कुमार सिंह 

अंसारी आदि कई अभिभावक एवम बच्चों के माता पिता उपस्थित हुए।पुरस्कार वितरण समारोह के बाद विद्यालय के निदेशक डॉ एस एस राज ने धन्यवाद ज्ञापित किया।