मुर्गी पालन से जीविका बढ़ाएँ महिलाएं
मुर्गी पालन से जीविका बढ़ाएँ महिलाएं
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
नाबार्ड प्रायोजित एल.ई.डी.पी कार्यक्रम के अन्तर्गत कृषक विकास समिति के द्वारा छौड़ादानो प्रखण्ड के हिरमनी पुरूषोत्तम में संचालित चौथे बैच के 30 प्रतिभागियों के मुर्गी पालन का सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन कृषक विकास समिति के अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में किया गया।
वही उमाशंकर ने कहा कि नाबार्ड का ये कार्यक्रम तभी सफल होगा जब कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं मुर्गी पालन को एक रोजगार के रूप मे अपनाएँगी और अपने जीवन स्तर में सुधार लाएँगी। उन्होंने ये भी बताया कि कृषक विकास समिति न केवल ये प्रशिक्षण करवाएगी बल्कि इच्छुक महिलाओं को बैंक से ऋण प्राप्त करवाने में भी पूर्ण सहयोग करेगी।
उन्होंने महिलाओं को सूचित किया कि इस सात दिवसीय कार्यक्रम के बाद दो दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण का भी आयोजन किया जाएगा। जिसके बाद प्रमाण पत्र एवं स्टाइपेंड राशि 350 रूपया प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रशिक्षक समशीर आलम जयनारायण राय संत लाल कुमार गुप्ता इत्यादि और महिलाओं ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये।