दो दर्जन संगीन अपराधों में आरोप पत्रित वांछित टॉप टेन मेंं शामिल हथियार गोली एवं एक साथी के साथ गिरफ्तार

दो दर्जन संगीन अपराधों में आरोप पत्रित वांछित टॉप टेन मेंं शामिल हथियार गोली एवं एक साथी के साथ गिरफ्तार

दो दर्जन संगीन अपराधों में आरोप पत्रित वांछित टॉप टेन मेंं शामिल हथियार गोली एवं एक साथी के साथ गिरफ्तार

P9bihar news 

सत्येेन्द्र कुमार शर्मा

सारण :- दो दर्जन संगीन अपराधों में आरोपत्रित / वांछित टॉप-10 में शामिल अपराधकर्मी पप्पू मॉझी एवं मुख्य सहयोगी अपराधकर्मी जौनी उर्फ विरू हथियार गोली के साथ गिरफ्तार किया गया।पप्पू मॉझी एवं जौनी की गिरफ्तारी से दिनांक 08.09. 2022 को मढ़ौरा थानान्तर्गत पुरानी बाजार से भारत फाइनेन्स लिमिटेड की 12 लाख 27 हजार लूट कांड सहित विगत एक वर्ष से अधिक समय में जिला में घटित डकैती एवं लूट के करीब एक दर्जन घटनाओं का सफल उद्भेदन हुआ है।


 पप्पू मॉझी एक गिरोह बनाकर आधुनिक सूचना तकनीकी का प्रयोग कर जघन्य अपराधों को अंजाम दे रहा था।पप्पू मॉझी के पास से दो मोबाईल एवं घटना कारित करने में प्रयुक्त एयरटेल के वाईफाई0 का डोंगल बरामद किया गया है।पप्पू मॉझी के गिरोह के सभी सदस्यों , आश्रयदाता , संरक्षणदाता को चिन्हित किया गया है।24.10.2022 को मढ़ौरा थानान्तर्गत बहेड़ा गाछी से गोपनीय सूचना के आधार पर मढ़ौरा थाना पुलिस एवं एस0आई0टी0 / जिला आसूचना इकाई सारण द्वारा घेराबंदी कर कुख्यात अपराधकर्मी पप्पू मॉझी एवं जौनी उर्फ विरू को एक कट्टा, 06 जिन्दा कारतूस, एक स्कूटी एवं मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया,

जिसके संदर्भ में मढ़ौरा थाना कांड संख्या-671/22, दिनांक- 24.10.2022, धारा- 25 ( 1-बी) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट का दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पप्पू मॉझी 2019 में गरखा थानान्तर्गत इलाहाबाद बैंक के कैश भान से 46 लाख रूपये की लूट सहित हत्या एवं लूट के अन्य कई मामलों में जेल जा चुके है तथा जमानत पर आने के बाद नये सिरे से एक गिरोह संगठित कर आधुनिक सूचना उपकरणों का प्रयोग कर विगत डेढ़ वर्षो से डकैती एवं लूट के घटनाओं को अंजाम दे रहा था।

जेल से छूटने के बाद 2021 में दिघवारा थानान्तर्गत उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस बैंक से 09 लाख 49 हजार की लूट एवं रसूलपुर थानान्तर्गत पेट्रोल पम्प के 06 लाख 82 हजार के लूट में इसकी संलिप्तता प्रकाश में आई थी तथा ये फरार चल रहा था। पप्पू मॉझी एवं जौनी की गिरफ्तारी एवं पूछ-ताछ से दिनांक 08.09.2022 को मढ़ौरा थानान्तर्गत पुरानी बाजार से भारत फाइनेन्स लिमिटेड से हुई 12 लाख 27 हजार लूट कांड सहित विगत एक वर्ष से अधिक समय में जिला में घटित डकैती एवं लूट के करीब एक दर्जन घटनाओं का हुआ सफल उद्भेदन है।


               उल्लेखनीय है कि इस अपराधी की गिरफ्तारी हेतु संतोष कुमार, पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा जिला आसूचना इकाई एवं एस0आई0टी0 को लगाया गया था तथा निरंतर अनुश्रवण किया जा रहा था। गठित उपरोक्त टीम द्वारा तकनीकी एवं मानवीय आसूचना संकलन एवं बेहतर समन्वय से गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की गई है जो काफी प्रशंसनीय है तथा इससे अपराध नियंत्रण में काफी मदद मिलेगी। बेहतर कार्य करने वाले टीम के सदस्यों को पुरस्कृत किया जाएगा।


» गिरफ्तार पप्पू मॉझी तथा जौनी उर्फ विरू से सघन पूछ-ताछ किया गया जिससे निम्न कांडों का उद्भेदन हुआ है :
01. मढ़ौरा थानान्तर्गत दिनांक 25.02.2022 को सैटिन क्रेडिट केयर नेटर्वक माइक्रो फाइनेंस के 4 लाख 16 हजार के लूट,
02. दिनांक-08.09.2022 को मढ़ौरा थानान्तर्गत पुरानी बाजार से भारत फाइनेन्स लिमिटेड से 12 लाख 27 हजार के लूट,
03. अमनौर थानान्तर्गत दिनांक 01.08.2022 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सी0एस0पी0 संचालक को गोली मारकर 02 लाख 30 हजार के लूट,
04. डोरीगंज थानान्तर्गत दिनांक 04.08.2022 को डुमरी अड्डा चौक मुख्य सड़क से माइक्रो फाइनेन्स कर्मी की हत्या कर 01 लाख 20 हजार की लूट,
05. दिघवारा थानान्तर्गत दिघवारा बाजार से दिनांक 28.08.2022 को हुए लूट, 
06. पहलेजा ओ0पी0 दिनांक 30.07.2022 को हुए लूट,
07. सोनपुर थानान्तर्गत दिनांक - 25.09.2022 को गोली चलाकर मछली व्यवसायी से हुए लूट,
08. खैरा थानान्तर्गत तुजारपुर से कलेक्सन एजेंट दिनांक 07.10.2022 को 98 हजार रूपये के लूट,
09. दरियापुर थानान्तर्गत दरियापुर बाजार में दिनांक - 18.11.2021 को फिलिप कार्ट में 90 हजार के हूए लूट,
10. गरखा थानान्तर्ग फुर्सतपुर में दिनांक - 28.08.2022 को सी0एस0पी0 संचालक से सोने का चैन एवं 01 लाख रूपये के लूट 
पूछ-ताछ के क्रम में इसके द्वारा उपरोक्त घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है तथा इन घटनाओं में संलिप्त सहयोगी गिरोह के सदस्य अपराधकर्मियों का नाम-पता बताया है। घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं लूट गई राशि की बरामदगी हेतु सघन छापामारी की जा रही है। पप्पू मॉझी गिरोह के सभी सदस्यों / आश्रयदाता / संरक्षणदाता को चिन्हित कर लिया गया है, जिनके विरूद्ध सत्यापन एवं छापामारी की कार्रवाई की जाएगी।

 गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता:
1. पप्पू मॉझी, पिता- जवाहर मॉझी, सा०-सिकटी, थाना- परसा, जिला- सारण ।
2. जौनी उर्फ विरू, पिता-संजीत प्रसाद, सा० - मीनाबाजार, थाना- हरिहरनाथ ओ०पी० ( सोनपुर), जिला - सारण ।

गिरफ्तार अभियुक्त पप्पू मॉझी का अबतक ज्ञात आपराधिक इतिहास : 
1. बनियापुर थाना कांड संख्या-66/07 धारा-394 भा0द0वि0।
2. भेल्दी थाना कांड संख्या-81/09 धारा-392 भा0द0वि0।
3. परसा थाना कांड संख्या-01/11, दिनांक 02.01.11, धारा 147/148/149/302 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
4. डोरीगंज थाना कांड संख्या-66/17, दिनांक-08.05.17 धारा-25 ( 1- बी) ए / 26 आर्म्स एक्ट ।
5. मढ़ौरा थाना कांड संख्या-115 / 17, दिनांक- 20.04.17, धारा-395/307 भा0द0वि0।
6. अमनौर थाना कांड संख्या-213 / 22, दिनांक 02.08.22, धारा-394 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट।
7. गरखा थाना कांड संख्या-563 / 22, दिनांक 28.08.22, धारा-392 भा0द0वि0।
8. गरखा थाना कांड संख्या - 107 / 19, दिनांक 27.02.19, धारा-395 / 397 भा0द0वि0 ।
9. परसा थाना कांड संख्या-48 / 08, धारा-395 भा0द0वि0। 
10. परसा थाना कांड संख्या-214 / 20, दिनांक-03.07.22, धारा-399/402 भा0द0वि० एवं 25 ( 1-बी) ए / 26 आर्म्स एक्ट। 
11. परसा थाना कांड संख्या-19 / 22, दिनांक- 22.01.22, धारा-392 भा0द0वि0।
12. परसा थाना कांड संख्या-41 / 22, धारा-399/402 भा0द0वि० एवं 25 ( 1-बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट ।
13. महम्मदपुर (गोपालगंज) थाना कांड संख्या-26/15 धारा-392 भा0द0वि0। 
14. पहलेजा ओ0पी0 कांड संख्या-561 / 22, धारा-394 भा0द0वि0।
15. डोरीगंज थाना कांड संख्या-227 / 22, दिनांक- 04.08.22 धारा-394/302 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट।
16. मढ़ौरा थाना कांड संख्या - 123 / 22, दिनांक- 25.02. 22, धारा-392 भा0द0वि0। 
17. नगर थाना कांड संख्या - 261 / 21, दिनांक- 22.05.21, धारा-392 भा0द0वि0।
18. खैरा थाना कांड संख्या-375 / 22, दिनांक 07.10.22, धारा-392 भा0द0वि0।
19. रसूलपुर थाना कांड संख्या-199 / 21, दिनांक-20.09. 21, धारा-399/402/411/120 (बी) भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट।
20. सोनपुर थाना कांड संख्या-732 / 22, दिनांक - 25.09. 22, धारा-394 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट।
21. दरियापुर थाना कांड संख्या-626 / 21, दिनांक- 18.12. 21, धारा-392 भा0द0वि0।

गिरफ्तार अभियुक्त जौनी उर्फ विरू का अबतक ज्ञात आपराधिक इतिहास :
1. अमनौर थाना कांड संख्या-213 / 22, दिनांक-02.08.22, धारा-394 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट।
2. गरखा थाना कांड संख्या-563 / 22, दिनांक-28.08.22, धारा-392 भा0द0वि0। 
3. परसा थाना कांड संख्या-19 / 22, दिनांक- 22.01.22, धारा-392 भा0द0वि0।
14. पहलेजा ओ0पी0 कांड संख्या-561 / 22, धारा-394 भा0द0वि0। 5. डोरीगंज थाना कांड संख्या-227 / 22, दिनांक 04.08.22 धारा-394/302 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट।
6. मढ़ौरा थाना कांड संख्या - 123 / 22, दिनांक- 25.02. 22, धारा-392 भा0द0वि0।
7. खैरा थाना कांड संख्या-375 / 22, दिनांक 07.10.22 धारा-392 भा0द0वि0।
8. सोनपुर थाना कांड संख्या-732 / 22, दिनांक-25.09.22, धारा-394 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट 
9. दरियापुर थाना कांड संख्या-626 / 21, दिनांक-18.12. 21, धारा-392 भा0द0वि0।

बरामदगी / जप्ती की विवरणी :
1. देशी कट्टा- 01
2. जिन्दा कारतूस-06
3. मोटरसाइकिल / स्कूटी -02
4. मोबाइल-02
5. एयरटेल का वाईफाई का डोंगल (सीम सहित ) - 01